इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना, फायरिंग कांड में गोली लगने से भावना की मौत

Crime : पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है और उस गाड़ी की पहचान भी कर ली गई है, जिससे भावना को अस्पताल छोड़ा गया था. क्राइम ADCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला गंभीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना, फायरिंग कांड में गोली लगने से भावना की मौत

MP News in Hindi : इंदौर से एक दुखद खबर सामने आई है. ग्वालियर की रहने वाली भावना नाम की 24 साल की एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. भावना इंदौर में अपने दोस्तों के साथ महालक्ष्मी नगर इलाके में किराए के मकान में रहती थी. गुरुवार देर रात को उसकी आंख में गोली लग गई. ये घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. सुबह करीब 4 बजे भावना के कुछ साथी उसे घायल हालत में इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जब पूछा कि ये सब कैसे हुआ तो वे टालमटोल करने लगे. थोड़ी देर बाद ये कहकर कि परिवार को बुलाने जा रहे हैं, सभी युवक अस्पताल से भाग गए.

शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा

डॉक्टरों ने फौरन पुलिस को खबर दी. लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि भावना ग्वालियर की रहने वाली थी और इंदौर में दोस्तों के साथ रह रही थी. ये साफ नहीं है कि गोली गलती से चली या जानबूझकर मारी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है और उस गाड़ी की पहचान भी कर ली गई है, जिससे भावना को अस्पताल छोड़ा गया था. क्राइम ADCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला गंभीर है. पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है और जो युवक उसे छोड़कर भागे थे, उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article