Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां व्यापारी चिराग जैन की उनके ही पूर्व व्यवसायिक साझेदार विवेक जैन ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विवेक जैन ने सुबह घर में घुसकर चिराग जैन पर हमला कर दिया, चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वारों में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त चिराग की पत्नी बाहर गई हुई थी लेकिन उनका बेटा घर पर ही मौजूद था, जिसने हमलावर को पहचान लिया.
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में चिराग जैन अपने परिवार के साथ रहते थे. सांवेर रोड पर उनकी पाइप की फैक्ट्री है. वहीं तिलक नगर में रहने वाले बिजनेस पार्टनर विवेक जैन से पिछले कुछ समय से चिराग का विवाद चल रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी की तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद और पूर्व व्यावसायिक मतभेद को इस हमले की वजह माना जा रहा है. कनाडिया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: Maihar News: रेप का प्रयास; विरोध करने पर पति-पत्नी और बुजुर्ग महिला को मारी कुल्हाड़ी, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Chhatarpur में झोलाछाप डॉक्टर ने ली मरीज की जान; मेडिकल स्टोर और क्लीनिक सील, परिजनों ने लगाए ये आरोप
यह भी पढ़ें: MP में अब इन शहरों में भी दौड़ेगी Metro; सीएम मोहन यादव ने कहा- देश का नया फूड बास्केट बन रहा मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें: Protest: लाडली बहनों को... कांग्रेस नेता के विवादित बोल; BJP ने बताया अपमान, महिलाओं ने खोला मोर्चा