Brown Sugar Seized: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 516 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है. इसके साथ ही, आरोपी के घर से 48,500 रुपये नगद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किए गए.
पूछताछ में महिला ने किया बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, आरोपी सीमा नाथ लंबे समय से ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रही थी. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इंदौर निवासी रवि कालू के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी. रवि कालू को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सीमा नाथ ने भी स्वीकारा कि वो लंबे समय से शहर में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रही थी और इसके लिए उसका एक गिरोह सक्रिय है.
ये भी पढ़ें :- बारिश बनी जानलेवा: ग्वालियर में ढह गया मकान, मलबे में दबकर मजदूर की मौत; पिता-पुत्री घायल
गैंग के अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि ब्राउन शुगर कहां से लाई जाती थी और किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जाती थी. साथ ही, पुलिस आरोपी महिला से ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ गैंग में अन्य कौन से लोग सक्रिय थे.
ये भी पढ़ें :- एमएलबी ने एक साल पहले खरीदे थे 75 लाख के कंप्यूटर, आज तक एक भी नहीं हुआ इस्तेमाल, जांच शुरू