इंदौर पुलिस की सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है. हाल ही में दंपती के साथ बड़ी ठगी करने वाले जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने इंदौर के रहने वाले दंपती से फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर ठगी की थी. गिरफ्तार होने से पहले आरोपियों ने कई बड़े शहरों में फरार काटी.
जानकारी के अनुसार, इंदौर की पदमावती कॉलोनी स्थित विनायक विला अपार्टमेंट रहने वाली आकांक्षा वाजपेयी और उसके पति विवेक वाजपेयी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जयपुर में दी दाऊ ओ मुंतजाए ( Di Dau O Muntajae) प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला बेचने के नाम पर 22,17,500 रुपये की ठगी हुई है. जालसाजों ने विला अलॉटमेंट के फर्जी कागज दे दिए और अपने खातों में राशि ट्रांसफर करवा ली.
मुंबई में मिली आरोपियों की लोकेशन
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. क्राइम टीम ने आरोपियों के मोबाइल नबंरों को ट्रेस करना शुरू किया तो उनकी लोकेशन मुंबई में मिली. फिर एक टीम को मुंबई रवाना किया गया, जहां से आकांक्षा को कॉल करने वाली प्रीत यादव (30) को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली के नागलोई इलाके में रहने वाली थी. इसके और आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धीरज वाधवानी (45) को गिरफ्तार किया, जिसने खुद को कंपनी का मालिक बताया. इसी आरोपी के खाते में पैसे गए थे, जो जयपुर की महिमा अलींजा पत्रकार कॉलोनी में रहता था. दोनों आरोपी मुंबई के वरसोवा से पकड़े गए. आरोपियों ने हरियाणा के गुरुग्राम में भी फरारी काटी थी.
इनके पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्टफोन मोबाइल, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक, 3 सिल और कंपनी के विजिटिंग कार्ड जब्त किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- CG Coal Scam: 50 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन का आरोपी कोसले गिरफ्तार, सौम्या चौरसिया से था संबंध