Indore Couple Missing Case: इंदौर के दंपति से अब तक संपर्क नहीं, इनाम का हुआ ऐलान, यहां मिली स्कूटी

Indore Couple Missing Case: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर निवासी नवदम्पति के शिलांग में लापता होने पर चिंता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा से फोन पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है. इस बीच परिवार ने इनाम का ऐलान भी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Couple Missing Case: इंदौर के दंपति का अब तक कोई पता नहीं

Indore Couple Missing Case: इंदौर के नवदंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून के दौरान रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं. दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे. बताया जा रहा है कि दंपति की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल में मिली है. यहीं उनकी किराए की स्कूटी लावारिस हालत में पाई गई. राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं. परिवार ने पुलिस को बताया कि दंपति 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचा था, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुआ था. शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का दोनों से संपर्क बना रहा, फिर संपर्क टूट गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

कब से बंद है मोबाइल?

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क की समस्या होगी, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तब चिंता हुई. कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे हैं. वही इंदौर पुलिस ने शिलांग पुलिस से संपर्क कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

वहीं परिजनों ने गूगल मैप के जरिए उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन ट्रैस कर पता लगाया तो रेंट पर स्कूटी देने वाले की जानकारी मिली. रेंटल एजेंसी से संपर्क कर फोटो भेजे और जानकारी जुटाई, तो एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपति ने उनके यहां से स्कूटी किराए पर ली और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे.

स्थानीय पुलिस के अनुसार स्कूटी पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली है, जो एक खाई के पास स्थित है. क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है.

पांच लाख रुपये के इनाम का ऐलान

स्थानीय पुलिस ने सर्चिंग अभियान चला रखा है, लेकिन तेज बारिश के चलते रोकना पड़ रहा है. वहीं राजा रघुवंशी के परिजनों ने दंपति का पता बताने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Couple Missing: हनीमून पर शिलांग गए पति-पत्नी का अभी तक कोई पता नहीं, CM ने जताई चिंता, सर्च ऑपरेशन

यह भी पढ़ें : MPL 2025: अदाणी ग्रुप बना मध्य प्रदेश लीग का टाइटल स्पॉन्सर, महाआर्यमन सिंधिया ने कहा रोमांचक हाेगा सीजन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को ₹3000 हर महीने! CM मोहन ने लाडली बहना योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : MSP For Kharif Crops: किसानों के लिए खुशखबरी! मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों की MSP बढ़ाने को दी मंजूरी

Advertisement