Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी ने खुद (Cop Suicide) को गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुसाइड के समय वह ड्यूटी पर तैनात थे. घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई.
घटना द्वारकापुरी थाना इलाके की है. द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय सिपाही अनुराग ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. मृतक अनुराग अलीराजपुर जिले के भागोर के रहने वाले थे.
शादीशुदा थे अनुराग
इससे पहले वह सराफा थाने में पदस्थ था. परिवार में उनके पिता हैं और उनकी शादी हो चुकी है. घटना के समय अनुराग के साथ सिपाही मोहित भी मौजूद था. बताया जा रहा है कि अनुराग की ड्यूटी के दौरान कॉल करने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया था.
पत्नी से हुआ था विवाद
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने मायके चली गई थी. कांस्टेबल इस कारण तनाव में था.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर विकास प्राधिकरण के वर्तमान और पुराने CEO के खिलाफ केस दर्ज, RTI एक्टिविस्ट की शिकायत पर खुली इनकी पोल