5 दोस्त, एक गाड़ी और घूमने का प्लान ! हाईवे पर अचानक से मौत ने दे दी दस्तक 

Indore Accident News : घायल छात्रों के परिजनों को भी हादसे की खबर दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार को क्रेन की मदद से बाहर निकल गया और कंटेनर को जब्‍त कर दिया गया है. कंटेनर ड्राइवर फरार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indore : कंटेनर के नीचे घुस गई गाड़ी, छुट्टी मनाने आए 4 दोस्तों में से एक की मौत

MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार सड़क पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. इसमें एक छात्र की मौत हो गई और पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंदौर-भोपाल मार्ग (Indore-Bhopal Route) पर लसूडिया (Lasudia) थाना के देवास नाके (Dewas Naka) पर सोमवार सुबह यह हादसा हुआ. छह छात्र जो मूल रूप से दिल्ली (Delhi) , नोएडा (Noida) और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के रहने वाले हैं. वे आष्टा के एक विश्वविद्यालय में बीटेक (B. Tech) की पढ़ाई कर रहे हैं. दीपावली के मौके पर सभी छुट्टी मनाने इंदौर आए थे. दोस्तों के साथ उन्होंने दीपावली मनाई और सोमवार सुबह भोपाल  (Bhopal) की तरफ जा रहे थे. उनकी कार काफी तेज रफ्तार में थी और देवास नाका के करीब खड़े एक कंटेनर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मुजफ्फरपुर के छात्र की इंदौर मौत

हादसा देखते ही वहां मौजूद लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए. किसी तरह कार में फंसे छात्रों को बाहर निकल गया. लगभग आधी कार कंटेनर के नीचे घुस गई थी. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है और पांच छात्र रूप से घायल हैं. मृतक छात्र की पहचान मुजफ्फरपुर के धैर्य कुमार और घायलों की श्रेयांश सिंह, अभय वर्मा, रोहित पूनिया, विनय सिंह और मोहित के रूप में हुई है.

समोसे के लिए बवाल ! दुकान में नहीं मिले तो, भड़के लोगों ने बोलरो में लगा दी आग

कंटेनर ड्राइवर मौके से हुआ फरार

पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य में सहयोग की. घायल छात्रों के परिजनों को भी हादसे की खबर दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार को क्रेन की मदद से बाहर निकल गया और कंटेनर को जब्‍त कर दिया गया है. कंटेनर ड्राइवर फरार हो गया है.

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

दमोह में बड़ा हादसा ! ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत

Topics mentioned in this article