यातायात व्यवस्था को लेकर इंदौर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, इस मौसम में नहीं कटेगा चालान, दिए ये निर्देश

MP News: कलेक्टरआशीष सिंह ने वर्षाकाल में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर में यातायात को हर हाल में सुचारू बनाने के लिए निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore News: इंदौर में मानसून के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में यातायात, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

 बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर में यातायात को हर हाल में सुचारू बनाने के लिये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे की वर्षाकाल में किसी भी परिस्थिति में यातायात बाधित नहीं हो, जाम नहीं लगे.

बैठक में आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि वर्षा काल में यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष निगरानी और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. खास तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एबी रोड बायपास) पर ट्रैफिक की निर्बाध आवाजाही बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई. इस अवसर पर बताया गया कि बायपास पर ‍निर्माणाधिन ओवर ब्रिज के कारण यातायात में समस्याएं आ रही है. साथ ही ये भी निर्देशित किया गया कि निर्माणाधिन ओवर ब्रिज के डायवर्ट और सर्विस रोड़ पर आवश्यकता के अनुसार सुधार कार्य अतिशीघ्र किया जाए. बताया गया कि इन रोड़ पर एनएचआई द्वारा तुरंत ही रोड सुधार का कार्य किया जाएगा. पेवर ब्लॉक लगाकर सड़क सुधार का कार्य होगा.

बायपास के वैकल्पिक मार्ग

बैठक में बताया गया कि बायपास पर भारी वाहनों का लोड अत्यधिक होने से जाम की स्थिति बन रही है. इससे निपटने के लिए भारी वाहन चालकों को सलाह दी गई. कहा गया कि वो बायपास के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग इंदौर से बाहर जाने के लिए करें. इसके लिये तीन वैकल्पिक मार्ग सुझाएं गए हैं. वहीं असुविधा से बचने के लिए भारी वाहन चालक एबी रोड पर देवास जाने के लिए मानपुर, घाटा बिल्लोद, लेबड़, बदनावर, बड़नगर, उज्जैन से देवास मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.

इसी तरह भोपाल जाने के लिए पुराने नेमावर रोड़ पर देवगुराड़िया, डबल चौकी, चापड़ा रोड़ का उपयोग किया जा सकता है. इसी प्रकार शिप्रा जाने के लिए डकाच्या, जयपुरिया मार्ग का उपयोग करे.

Advertisement

यातायात जाम से ‍निपटने के लिए विशेष दल 

कलेक्‍टर आशीष सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की. उन्होंने शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों पर जल-जमाव की समस्या को रोकने के लिए त्वरित जल निकासी की व्यवस्था करने और ड्रेनेज सिस्टम को सक्रिय रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. इसके साथ ही सभी ट्रैफिक सिग्नलों को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए सतत मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.

बैठक में बताया गया कि शहर में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा क्यूआरटी दल बनाए गए हैं. यातायात जाम की स्थिति होने पर यह दल तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू बनाएगा. कलेक्टर आशीष सिंह ने इस दल में नगर निगम और होमगार्ड के अमले को भी शामिल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा ‍कि झोनल अधिकारी भी सतत समन्वय रखें.

Advertisement

कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं बैठक में तय किया गया कि वर्षाकाल के दौरान चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़े: 

Topics mentioned in this article