लापरवाही का भुगतना पड़ा अंजाम! इंदौर कलेक्टर ने तीन पटवारियों को किया निलंबित 

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने revenue case negligence के आरोप में महू क्षेत्र के तीन पटवारियों को patwari suspended कार्रवाई के तहत निलंबित कर दिया. Indore collector action के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि राजस्व मामलों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Collector Action: मध्य प्रदेश के इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के समाधान में लापरवाही को बेहद गंभीर मानते हुए महू क्षेत्र के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कलेक्टर की इस कड़ी कार्रवाई ने साफ संदेश दिया है कि राजस्व कार्यों में ढिलाई अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लगातार लापरवाही सामने आने पर तीन पटवारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की. मामले की रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने बिना देरी किए तीनों को तुरंत निलंबित कर दिया.

महू क्षेत्र के तीन पटवारी निलंबित

निलंबित किए गए पटवारियों में महू (डॉ. अंबेडकर नगर) के आशीष कटारे, अनिता चौहान और मेघा शर्मा शामिल हैं. प्रशासन ने बताया कि इन तीनों ने अपने कार्यक्षेत्र में जरूरी राजस्व प्रकरणों को समय पर नहीं निपटाया.

ये भी पढ़ें- बाघों की हत्यारी इंटरनेशनल लेडी डॉन यांगचेन कौन है? जिसे MP STSF ने चाइना बॉर्डर से यूं किया अरेस्ट

Advertisement

गंभीर लापरवाही और अनियमितता उजागर

जांच में सामने आया कि तहसील महू के ग्राम सांतेर (रसलपुरा) स्थित खसरा नंबर 68/1 और 69/1 से जुड़े राजस्व मामलों में तीनों ने गंभीर अनियमितताएं कीं. कलेक्टर ने इसे अत्यंत गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया.

निलंबन अवधि में मुख्यालय बदला

निलंबन के आदेश के साथ ही तीनों पटवारियों का मुख्यालय बदलकर देपालपुर किया गया है. इस अवधि में उन्हें यहीं से प्रशासनिक निर्देशों का पालन करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वीडियो बनाने के शक में मारपीट का VIDEO! दो बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के पार्किंग संचालक को पीटा