Indore Fire: इंदौर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, इलाके में फैला धुआं ही धुआं

Indore Chemical Factory Fire: इंदौर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, इलाके में धुआं ही धुआं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Fire: मध्य प्रदेश के इंदौर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. हादसे के बाद आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है. आग इतनी भयानक लगी है कि पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया है. इतना ही नहीं केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पड़ोस की पुश्ता फैक्ट्री भी चपेट में आ गई है. फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है. यह घटना इंदौर के सांवेर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र की है.

 केमिकल फैक्ट्री और पुष्टा फैक्ट्री में भीषण आग

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री और पुष्टा फैक्ट्री में भीषण आग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सोमवार की सुबह जब सांवेर रोड स्थित केमिकल की फैक्ट्री के आस पास के लोगों ने धुआं उठते हुए देखा. जिसके बाद तुरंत फायर की टीम को सूचना दी गई. 

फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. फायर की सात से अधिक पानी की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. बहरहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. बता दें कि फायर की टीम आने के पहले केमिकल की फैक्ट्री में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पुश्ते की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

Advertisement

आसमान में छाया धुएं का गुबार

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना बनाने वाले कारखाने में पहले आग लगी. कुछ ही देर में लपटों ने इससे सटी उस इकाई को भी अपनी जद में ले लिया, जहां पैकेजिंग का कागज बनाया जाता है

चश्मदीदों ने बताया कि कारखानों से उठते काले धुएं का गुबार काफी दूर से देखा जा सकता था.

ये भी पढ़े: MP के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमा

Advertisement
Topics mentioned in this article