Indore Budget 2025: इंदौर में बनेंगे 2 ISBT, PM आवास से सड़कों के विकास तक जानिए बजट में क्या कुछ रहा खास?

Indore Budget 2025: बजट की जानकारी देते हुए बताया गया कि बजट 2025-26 में उज्जैन सिंहस्थ के पूर्व MR-12 के 8 किमी मार्ग निर्माण, मोरोद अनाज मंडी विकास, प्राधिकरण नास्तियों का डिजिटलीकरण, और प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत आवास निर्माण की घोषणा की गई है. इसके अलावा, इंद्रेश्वर महादेव और पंडरीनाथ मंदिरों का नवीनीकरण भी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indore Budget 2025: इंदौर के बजट में क्या खास रहा?

Indore Budget: इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) संचालक मंडल की बैठक बुधवार 26 मार्च को हुई. इस मीटिंग में बजट वर्ष 2025-26 का अनुमोदन किया गया. जिसमें कुल प्राप्ति रू. 1597.00 करोड़ एवं कुल व्यय रू. 1508.38 करोड़ अनुमानित है. कुल रू. 88.12 करोड़ के लाभांश का आंकलन किया गया है. संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 26 में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार शहर के प्रत्येक महत्वपूर्ण क्षेत्र में विकास करने का लक्ष्य रखा गया है.

किस क्षेत्र को कितना बजट मिला? 

  • इस वित्तीय वर्ष में सड़क निर्माण के लिए 432.27 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जो कुल बजट का 28.65 प्रतिशत है.
  • विद्युतीकरण के लिए बजट में 242.94 करोड रुपए निर्धारित किए गए हैं जो कुल बजट का 16.10 प्रतिशत है.
  • शहर में फ्लाईओवर निर्माण हेतु 198.80 करोड रुपए का बजट निर्धारित है जो कुल बजट का 13.8 प्रतिशत बताया जा रहा है.
  • भूमिगत सेवाएं के लिए इस बार के बजट में 133.37 करोड रुपए का बजट रखा गया है जो कुल बजट का 8.84 प्रतिशत है.
  • अमानती कार्य हेतु 122.70 करोड रुपए का बजट निर्धारित है जो कुल बजट का 8.13 प्रतिशत होगा.
  • भवन निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2025 26 में 103.95 करोड़ निर्धारित किए गए हैं जो कुल बजट का 6.89 प्रतिशत है.
  • उद्यानिकी विकास के लिए कुल बजट का 2.56 प्रतिशत अनुमान रखा गया है, यानि इस वर्ष बजट में से 38.70 करोड रुपए दिए जाएंगे.
  • इसी के साथ सुपर कॉरिडोर में आईएसबीटी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है तो वही वित्तीय वर्ष 2025-26 में बचे हुए कार्य के लिए 15.50 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  • इंदौर शहर में शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में कम राय स्कूलों का निर्माण अंतिम चरण में होकर वर्ष 2025 में पूरा हो जाएगा इसके लिए प्राधिकरण ने इस वित्तीय वर्ष में 46 करोड़ व्यय का प्रावधान रखा है.
वर्ष 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ के लिए सुगम यातायात बनाने के उद्देश्य से बाईपास से उज्जैन रोड को लिंक करने वाले एम.आर-12 मार्ग का 8 किलोमीटर का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही एम.आर-12 पर भी 6 लेने रेलवे ओवरब्रिज एवं कान्ह नदी पर 6 लेन हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

बजट में क्या रहा खास?

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत आवास निर्माण किए जाने हेतु वित्तीय वर्ष में 25 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  • इंदौर शहर में स्मार्ट आंगनबाड़ी और एक स्मार्ट प्राइमरी स्कूल हेतु मरम्मत एवं नवीनीकरण का प्रावधान रखा गया है.
  • भोपाल रोड एवं धार रोड पर आईएसबीटी के निर्माण कार्य का भी प्रावधान है.
  • रॉबर्ट नर्सिंग होम में नवीन भवन का निर्माण अमानती कार्य के रूप में किया जाएगा.
  • योजना क्रमांक 166 के पास सुपर कॉरिडोर पर तिगरिया बादशाह तालाब का सौंदर्यकरण, वृक्षारोपण एवं छठ घाट का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है.
  • रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए डीपीआर बनाने का कार्य करवाया जाएगा साथ ही आईएसबीटी से आगे 1 किलोमीटर के क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य किया जाएगा.
  • तुलसीदास राम मंदिर के जीणोद्धार कार्य हेतु अमानती कार्य के रूप में 1.5 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.

यह भी पढ़ें : Indore: स्वच्छता की मिसाल! कांग्रेस MP कार्ति चितंबरम ने कहा- कचरा प्रबंधन सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाएं

यह भी पढ़ें : CBI Raid: महादेव सट्‌टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल समेत देश में 60 जगहों पर तलाशी, ये है मामला