विज्ञापन

Indore BRTS: रात को सड़कों पर उतरे इंदौर महापौर; बीआरटीएस हटाने के काम ने पकड़ी रफ्तार

Indore BRTS Corridor: इंदौर महापौर ने बीआरटीएस कॉरिडोर रिमूवल कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने का कार्य द्रुतगति से जारी है.

Indore BRTS: रात को सड़कों पर उतरे इंदौर महापौर; बीआरटीएस हटाने के काम ने पकड़ी रफ्तार
Indore BRTS: रात को सड़कों पर उतरे इंदौर महापौर; बीआरटीएस हटाने के काम ने पकड़ी रफ्तार

Indore BRTS Corridor: इंदौर शहर (Indore City) में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) हटाने का कार्य तेज़ी से जारी है. इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) एवं निगमायुक्त दिलीप यादव ने देर रात जीपीओ से शिवाजी वाटिका चौराहे तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान महापौर ने एजेंसी को निर्देश दिए कि कार्य सुरक्षित तरीक़े से हो और यातायात बाधित न हो. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सुचारू यातायात उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तेज़ी से कार्य सम्पन्न किया जा रहा है. इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर और बीआरटीएस हटाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

एक महीने में डिवाइडर हटेंगे : महापौर

महापौर भार्गव ने बताया कि कार्य की गति संतोषजनक है और जल्द ही आमजन को इसका वास्तविक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा “कार्य की गति के अनुसार अगले एक महीने में एक तरफ के डिवाइडर पूरी तरह हट जाएंगे, इसके बाद बाकी कार्य भी द्रुतगति से पूर्ण कर शहर को निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान की जाएगी.” इंदौर में तेजी से किए जा रहे इन विकास कार्यों से शहर का ट्रैफिक प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा तथा नागरिकों को नई सुविधा का अनुभव जल्द ही मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Babri Masjid Controversy: बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल; हुमांयू कबीर पर साधुओं ने रखा इनाम, BJP ने घेरा

यह भी पढ़ें : New Labour Code: नए लेबर कानून गिग वर्कर्स और महिलाओं को बनाएंगे सशक्त, छुट्‌टी से वेतन तक जानिए सबकुछ

यह भी पढ़ें : 100% SIR का काम करने वाले BLO का सम्मान; हर दिन मिल रहे हैं आकर्षक गिफ्ट, जबलपुर में इनको मिला इनाम

यह भी पढ़ें : Vote Chori Row: मंजीत घोसी की गिरफ्तारी; कांग्रेस नेताओं ने बताया बदले की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close