Indore Crime: एक दो नहीं डेढ़ करोड़ रुपये की 11 कारों पर ऐसे किया हाथ साफ, अब पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर

Indore Car Scam: इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में किराए पर कार लेकर अन्य प्रदेशों में बेचने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. डेढ़ करोड़ की 11 गाड़ियों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले गिरहो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से गाड़ियों को जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indore Crime News: पुलिस ने इंदौर से 11 गाड़ियों के साथ बड़े गिरोह को किया गिरफ्तार

Indore Car Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिला के गांधी नगर पुलिस को पिछले दिनों कई शिकायत मिल रही थी कि कार किराए पर लेकर अन्य प्रदेशों में बेचने वाला गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह एग्रीमेंट (Agreement Scam) करके शुरू में किराया देता है, फिर फरार हो जाता है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह को गिरफ्तार किया और इनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये की 11 चार पहिया गाड़ियां बरामद की है.

पुलिस ने आरोपियों को 11 कारों के साथ किया गिरफ्तार

एग्रीमेंट करके हो जाते थे फरार

पूरा मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों कई पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया था कि कार किराए पर लेकर, उनका एग्रीमेंट करने के बाद शुरू में किराया देते थे. बाद में आरोपी फरार हो जाते हैं. इस मामले में पुलिस ने टीम घटित कर एक गिरोह को आईडेंटिफाई कर मुख्य आरोपी और उसके साथियो से 11 कार गिरफ्त में ली. 

ये भी पढ़ें :- MP का सट्टा कारोबारी जयपुर से अगवा, BJP विधायक के रिश्तेदारों पर लगे संगीन आरोप

पुलिस ने किया था स्पेशल टीम का गठन

इस पूरे मामले में इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने पर एक खास टीम बनाई गई थी. इसकी मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन को पकड़ा है, जो महू का रहने वाला है. सचिन गुजरात में रह कर सब काम कर रहा था. सचिन से चार वाहन बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही, अन्य साथियों से भी कुछ वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपी इन वाहनों को गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में ठिकाने लगा दिया करते थे. पुलिस अभी पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें :- On Duty पुलिसकर्मी ने लगाए सिगरेट के कश, वीडियो वायरल होते ही SP ने लिया एक्शन

Topics mentioned in this article