विज्ञापन

MP का सट्टा कारोबारी जयपुर से अगवा, BJP विधायक के रिश्तेदारों पर लगाए संगीन आरोप

Bhind : फरियादी युवराज ने 9 जनवरी को लहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उसे लगता है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है.

MP का सट्टा कारोबारी जयपुर से अगवा, BJP विधायक के रिश्तेदारों पर लगाए संगीन आरोप
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सट्टे के कारोबार से जुड़ा एक मामला सामने आया है. इस घटना में जयपुर से एक युवक को अगवा किया गया, उसके साथ मारपीट की गई और भिंड के लहार में बंधक बनाया गया. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि ये सब लहार के BJP विधायक अंबरीष शर्मा के रिश्तेदारों ने किया. लहार के बीजासेन रोड में रहने वाले युवराज सिंह राजावत सट्टे के कारोबार से जुड़ा है. युवराज ने कई लोगों से 30% से 80% तक ब्याज पर पैसे लेकर सट्टे में लगाए थे. युवराज का कहना है कि उसने सभी सूदखोरों के पैसे ब्याज सहित वापस कर दिए थे. 3 जनवरी 2025 को युवराज घरेलू काम के सिलसिले में जयपुर गया. इस दौरान आरोपी शिवम दुबे, नीलेश दुबे, हर्ष शर्मा और विश्वेंद्र सिंह ने जयपुर में उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे घेर लिया. उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर धौलपुर हाईवे ले गए.

मारपीट और धमकी का आरोप

युवराज ने बताया कि हाईवे पर बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. उन्होंने उसे कट्टा अड़ा दिया और लहार के BJP विधायक अंबरीष शर्मा के खिलाफ गालियां दिलवाकर उसका वीडियो बनाया.  इसके बाद आरोपी उसे लहार लेकर आए. वहां रिषभराज परमार के खाली मकान में उसे बंधक बनाकर रखा.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बचा युवक?

बंधक बने युवराज ने किसी तरह बदमाशों को चकमा दिया और मकान से भाग निकला. वह पास ही स्थित अपने चाचा के घर पहुंचा. चाचा के घर पहुंचने पर बदमाश पीछा करते हुए वहां भी आए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई और भाग गए.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

शिकायत के बाद पुलिस कर रही लीपापोती 

युवराज ने 9 जनवरी को लहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उसका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उसे लगता है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है. युवराज ने SP असित यादव से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की. SP ने लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पीड़ित का कहना है कि आरोपी लहार के BJP विधायक अंबरीष शर्मा के रिश्तेदार हैं. इसी वजह से पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

SP ने दिए जांच के आदेश

युवराज ने यह भी बताया कि उसने सट्टे के कारोबार में लिए गए 9-10 लाख रुपये ब्याज सहित लौटा दिए हैं. अब किसी का कोई पैसा बाकी नहीं है. इसके बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. उसने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है. SP असित यादव ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close