रावण की जगह सोनम और अन्य महिलाओं की फोटो लगाकर किया पुतला दहन, हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक 

MP News: भोपाल में रावण की जगह सोनम और अन्य महिलाओं की फोटो लगाकर पुतला दहन किया गया. हाईकोर्ट ने इसकी रोक लगाई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में हाईकोर्ट के आदेश की लोगों ने जमकर अवहेलना की है. यहां दशहरा के मौके पर गौतम नगर में रावण के सिर की जगह सोनम रघुवंशी समेत अन्य महिलाओं की फोटो लगाकर पुतला दहन किया गया है. जबकि हाईकोर्ट ने ऐसा करने से रोक लगा दी थी. 

ये है मामला 

दरअसल भोपाल के गौतम नगर में रावण दहन का आयोजन किया गया था. आयोजक ने  रावण की सिर की जगह सोनम रघुवंशी समेत अन्य महिलाओं की फोटो लगाकर पुतला बनाया. 'राजा' बनकर 'सोनम' रूपी दशानन के पुतले में आग लगाई . सोनम के साथ अन्य महिलाओं की फोटो रावण की सिर की जगह लगाया.रावण जलाने वाले ने राजा रघुवंशी की फ़ोटो लगाकर आग लगाई .

इंदौर में कोर्ट ने लगाई थी रोक 

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी के पुतले जलाए जाने थे. लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. लेकिन भोपाल में रावण दहन कार्यक्रम में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है. यहां रावण दहन पुतले में सोनम समेत 3 महिलाओं की तस्वीर लगाई गई थी. 

ये भी पढ़ें खेर माता के दर्शन कर घर लौट रहे मजदूर को मिला जेम्स क्वालिटी का हीरा,चमकी किस्मत तो खुशी से झूम उठा परिवार

Advertisement

ये भी पढे़ं Murder: बिस्तर पर खून से सना मिला महिला का शव, दो दिनों से घर के अंदर देवर के साथ थी

Topics mentioned in this article