विज्ञापन

खेर माता के दर्शन कर घर लौट रहे मजदूर को मिला जेम्स क्वालिटी का हीरा,चमकी किस्मत तो खुशी से झूम उठा परिवार 

MP News: पन्ना में एक मजदूर की किस्मत ही चमक गई है. यहां खेर माता के दर्शन कर लौट रहे मजदूर को चमचमाता हीरा मिला है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

खेर माता के दर्शन कर घर लौट रहे मजदूर को मिला जेम्स क्वालिटी का हीरा,चमकी किस्मत तो खुशी से झूम उठा परिवार 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सब हैरान हैं. यहां खेर माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर को एक ऐसा सामान मिला, जिससे उसकी किस्मत ही चमक गई. पूरा परिवार खुश होकर झूम उठा है. 

ये है मामला 

रहनियां गुजार के गोविंद सिंह आदिवासी कई सालों से मजदूरी करने के साथ ही एक एकड़ जमीन पर सब्जी की खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है. गोविंद रोज की तरह सुबह खेरा माता के दर्शन के लिए गए.  जब वे माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे, तो सड़क के किनारे उनकी नजर एक चमचमाते हुए पत्थर पर पड़ी. जिज्ञासा हुई उन्होंने उस पत्थर को उठा लिया और घर ले आए. 

बच्चों को दिखाने पर परिवार को लगा कि वह पत्थर हीरे जैसा है. इसके बाद परिवार बिना देर किए हीरा कार्यालय पहुंचा. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जब उस चमचमाते पत्थर की जांच की, तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई.

यह जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का बेशकीमती हीरा निकला. इस बात का पता लगते ही गोविंद के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है. जिसकी मार्केट में बहुत अच्छी डिमांड है. नियमानुसार हीरे को कार्यालय में जमा कर लिया गया है. जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.

नीलामी की राशि से पहले बनवाएंगे मकान फिर खरीदेंगे ट्रैक्टर 

गोविंद ने बताया कि उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं. जिनकी शादी हो चुकी हैं, सभी मजदूरी करते हैं.उनके पास एक एकड़ जमीन है. 3 साल से वे माता रानी से यही प्रार्थना कर रहे थे कि वे उन्हें इतना सक्षम बना दें कि वे भी अपने भाइयों की तरह ट्रैक्टर खरीद सकें. हीरा नीलामी के बाद सबसे पहले अपना मकान बनवाएंगे. यदि अच्छी रकम मिलती है, तो वे ट्रैक्टर खरीद कर अपना सपना पूरा करेंगे. 

ये भी पढ़ें Murder: बिस्तर पर खून से सना मिला महिला का शव, दो दिनों से घर के अंदर देवर के साथ थी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close