Indore: दूषित पानी पीने से एक की मौत, 35 से अधिक लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती; मरीजों से मिले विजयवर्गीय, CM ने प्रशासन को दिए निर्देश

Indore News: भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने के करण 35 से अधिक लोग बीमार हो गए. सभी बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंत्री कैलाश विजय वर्गीय भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बात की. उन्होंने कहा है कि सभी के इलाज का खर्च प्रशासन वहन करेगा, जिन्होंने पैसे जमा करा दिए हैं उनके पैसे वापस किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में सोमवार को दूषित पानी पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग बीमार है. क्षेत्र के रहवासी को उल्टी, लूज मोशन की शिकायत हुई, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, दूषित पानी पीने से 70 वर्षीय नंदलाल पाल की मौत हो गई है. 

दूषित पानी पीने से एक व्यक्ति की मौत

बता दें कि दूषित पानी पीने से 35 से अधिक लोग बीमार हो गए. हालांकि इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से 70 वर्षीय नंदलाल पाल की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है की वार्ड के आसपास चल रही खुदाई की वजह से गंदगी पानी में मिल गई होगी, जिस वजह से पीने का पानी दूषित हुआ होगा. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

दूषित पानी पीने से 35 से अधिक लोग बीमार

एडमिट हुए मरीजों की हालात स्थिर है. बता दें कि विभिन्न अस्पतालों में रहवासियों को एडमिट किया गया है. हालांकि कई लोग ठीक होकर डिसचार्ज भी हो चूके हैं.

Advertisement

कैलाश विजयावर्गी ने अस्पतालों को दिए ये निर्देश

सोमवार देर रात मंत्री कैलाश विजयावर्गी, विधायक रमेश मेंडोला, मेयर पुष्यमित्र भार्गव वरमा अस्पताल पहुंचे और भर्ती मरीज से मुलाकात कर स्थिति जानी. मीडिया से बातचित में मंत्री कैलाश विजयावर्गी ने अपील की कि पानी उबालकर ही पिए और सीधे नल का पानी ना ले. अस्पतालों को निर्देश दिया गया है की मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाए इसका पुरा खर्च सरकार उठाएगी.

जांच टीम ने लिया सैंपल

उन्होंने कहा पानी के दूषित होने के करण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, टीम ने सैंपल लिया है और जल्द स्थिति स्पष्ट होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Unique Initiative: फूल-मालाओं से दूरी, पेन-कॉपी से स्वागत... MP के पूर्व गृह मंत्री की अनोखी पहल, खूब हो रही सराहना

Topics mentioned in this article