इंदौरः चाइनीज फूड खाए, पैसा मांगा तो ठेले वाले पर फेंका खौलता तेल

पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.वहीं इन आरोपियों के खिलाफ अन्य पुलिस थानों में भी अपराध दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

इंदौर के विजय नगर में मामूली बात पर 2 युवकों ने एक ठेले वाले के ऊपर उबलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. फिलहाल ठेले वाले का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामूली बात पर बदमाशों ने फेंका उबलता हुआ तेल 

दरअसल, यह मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के पास लगने वाली चाट चौपाटी की है. जहां मंगलवार की रात चाइनीज फूड का ठेला लगाने वाले मुकेश जैन के यहां दो युवकों ने चाइनीज फूड खाने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया. देखते-देखते मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने ठेले वाले पर उबलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है. फिलहाल ठेले वाले का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने  इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर के प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी खंगाले गए हैं और वहां पर मौजूद व्यापारियों से पूछताछ की गई जिससे पता चला कि ठेले वाले पर जिन बदमाशों ने गर्म तेल फेंका वो जनता क्वार्टर के रहने वाले हैं. जिसका नाम ऋषभ जोशी ,राहुल बारिक और नमन पवार है. उन्होंने ने कहा कि उनलोगों ने मुकेश जैन के यहां से चाइनीज फूड खाया था और बाद में पैसे नहीं दिए. पैसे मांगने पर इनलोगों ने गुंडागर्दी करते हुए  मुकेश पर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल फेंक दिया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच से पता चला कि आरोपी ऋषभ और राहुल बारिक के खिलाफ अन्य पुलिस थानों में भी अपराध दर्ज है.जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. फिलहाल मुकेश जैन का इलाज चल रहा है. रविंद्र गुर्जर ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में अगर किसी भी तरह की वसूली या इस तरह की वारदात करने वाले बदमाशों की जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article