Indigo Flights: देशभर में यात्री परेशान; संसद में उठा सवाल, इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद उठने लगी ये मांग

Indigo Flight Status: इंडिगो के सीईओ ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में समय पर उड़ानें शुरू करना मुश्किल हो गया है. ऑपरेशनल चुनौतियों को दूर करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन स्थिति को सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है. उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर लंबी कतारें, लगातार बदलते शेड्यूल और यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Indigo Flights Status: देशभर में यात्री परेशान; संसद में उठा सवाल, इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद उठने लगी ये मांग

Indigo Flights Cancellations: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सैंकड़ों उड़ानें रद्द कर दीं. पिछले कुछ दिनों से यह लगातार हो रहा है, जब बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने और देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसको लेकर संसद में भी बवाल मचा हुआ है. सांसदों ने देशभर में इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट रद्द होने पर चिंता जताई है. उन्होंने कंपनी से मांग की है कि परेशानी का सामना करने वाले यात्रियों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले तीन दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और ऑपरेशंस में बड़े पैमाने पर रुकावट आई है. देशभर में सैकड़ों फ्लाइट रद्द हुई हैं.

किसने क्या कहा?

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "आज राज्यसभा में मैंने शून्यकाल में जीरो आवर में मैंने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर उठाकर ये सवाल उठाया कि आज भारतवर्ष में इंडिगो के 500 से ज्यादा उड़ाने जो निरस्त हुई हैं उससे यात्री को परेशानी हो रही है क्योंकि ये मामला सदन से भी संबंध रखता है, आज शुक्रवार है क्योंकि शनिवार और रविवार को सदन नहीं चलता है तो बहुत से सदन के सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्र जाते हैं ऐसे समय में इन उड़ान का न जाना और कैंसिल होना तो निश्चित रूप से ये सदन की औचित्य का सवाल है. इस पर सुना जाए. मुझे खुशी है कि चेयरमैन ने इसे स्वीकार किया और संसदीय कार्यमंत्री को निर्देश दिया और उन्होंने कहा है निश्चित रूप से उन्होंंने नागरिक उड्डयन मंत्री से कहा है कि इस पर पूरी तैयार करके आए और सदन को अवगत कराए...."

Advertisement
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और कैंसलेशन पर कहा, "इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं और इससे लोगों को परेशानी हो रही है...सरकार इसपर चिंतित है. DGCA ने इंडिगो से सवाल पूछा है. इसपर राहुल गांधी राजनीति ना करें, यह राजनीति का विष्य नहीं है..."

वहीं भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "यह बहुत गंभीर मामला है. देश में हजारों लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई है. यात्री दस घंटे या उससे ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे." उन्होंने इंडिगो के खिलाफ जरूर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "मेरी अपील नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से है कि वे इस मामले में तुरंत हाई-लेवल जांच करें और इंडिगो से जवाब मांगें."

Advertisement
खंडेलवाल ने यह भी मांग रखी कि इंडिगो को उन सभी लोगों को मुआवजा देना चाहिए, जिन्हें परेशानी हुई है. उन्होंने कहा, "यह अपने आप में बड़ा विषय है. पिछले दो दिनों में जिस तरह फ्लाइट रद्द हुईं, उससे लाखों लोगों को रोजगार और बड़े तौर पर आर्थिक हानि हुई है."

इंडिगो फ्लाइट्स में हुई देरी और कैंसलेशन को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सरकार पर 'मोनोपॉली' वाले तंज पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम सब जानते हैं कि पूरे देश में ज़्यादातर चीज़ें कुछ ही लोगों की हैं और यह सरकार कर रही है और यह ठीक नहीं है. यह अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, यह देश के लिए ठीक नहीं है."

बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने भी इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द और उनमें देरी होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि देश में इंडिगो एक महत्वपूर्ण एयरलाइन है. इंडिगो की सेवा और सुविधाएं अच्छी हैं, लेकिन अभी फ्लाइट में जो परेशानी आ रही हैं, उन्हें ठीक किया जाना चाहिए. मेरे हिसाब से इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "हमें यात्रियों की सुविधा के लिए काम करना चाहिए. नागरिक उड्डयन विभाग के साथ इंडिगो के अधिकारियों को कदम उठाने चाहिए, जिससे व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जा सके."

Advertisement

इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल और उनमें देरी पर भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मैं आज इस बारे में बात भी करूंगा. हमारी सरकार हमेशा जनता के हितों के लिए खड़ी रही है और आगे भी रहेगी.

इंडिगो ने क्या कहा?

इंडिगो के सीईओ ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में समय पर उड़ानें शुरू करना मुश्किल हो गया है. ऑपरेशनल चुनौतियों को दूर करने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन स्थिति को सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है. उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर लंबी कतारें, लगातार बदलते शेड्यूल और यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें.

यह भी पढ़ें : MP पुलिस का अवैध शराब पर एक्शन; झाबुआ व भोपाल में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : RBI MPC Meeting 2025: सस्ते होंगे लोन; RBI गर्वनर ने ब्याज दर घटाने का किया ऐलान, EMI में आएगी कमी

यह भी पढ़ें : Skydiving in Ujjain: एडवेंचर हब बनता MP; टूरिज्म बोर्ड की पहल से महाकाल नगरी में हवाई रोमांच, ऐसे करें Booking

यह भी पढ़ें : Innovation: गणित की जटिलता हुई दूर; छत्तीसगढ़ के इस मैथ्स पार्क में खेल-खेल में सीख रहे Math Science