गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, गियर सिस्टम में तकनीकी खराबी की मिली चेतावनी
Flight Emergency Landing at Indore Airport: गोवा से इंदौर (Goa to Indore Flight) आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी (आपात) लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है. दरअसल, सोमवार को शाम को लैंडिंग से ठीक पहले पायलट दल को लैंडिंग गियर सिस्टम में तकनीकी खराबी की चेतावनी (अंडरकैरिज वार्निंग) मिली थी, जो हाइड्रोलिक की गड़बड़ी की चेतावनी थी. फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे.
पायलट ने अपनी सूझबूझ से गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-813 की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक करा ली. बताया जा रहा है कि पायलट ने अलर्ट मिलने पर विमान को तुरंत लैंड न करवाकर हवा में चक्कर लगाए. करीब 38 मिनट तक हवा में उड़ान के बाद तकनीकी टीम की पुष्टि करने पर लैंडिंग की. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इंडिगो की तकनीकी टीम अलर्ट पर है.
तय समय की देरी से उतरा विमान
अधिकारी के अनुसार, विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर शाम पांच बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित तौर पर उतारा गया, जबकि तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे शाम चार बजकर 50 मिनट पर उतरना था.
ये भी पढ़ें- जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के बैग से मिली ये चीज, शख्स को फ्लाइट लेने से रोका और पुलिस को सौंपा