MP में अब तक कैंसिल हुईं 85 IndiGo फ्लाइट्स, अकेले शनिवार को रद्द की गई 20 उड़ानें, आंखों देखा हाल!

Flight Cancellation: इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिलेशन के पीछे तकनीकी खामियां, मौसमी शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ती भीड़ और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग नियमों (FDTL) शामिल है, जिसका निगेटिव असर ऑपरेशंस पर पड़ा है. कंपनी का कहना है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
INDIGO SO FAR 85 FILGHT CANCELLED IN MP
भोपाल:

Indigo Flight Crisis: तकनीकी खामियों को हवाला देकर पिछले कुछ दिनों में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के दिन बुरे गुजरे हैं. अकेले मध्य प्रदेश में अबतक 85 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी है. अकेले शनिवार को प्रदेश के 5 हवाई अड्डों से कुल 20 उड़ानें रद्द कर दीईं. हालांकि फ्लाइट संचालन में सुधार होने की बात कह रहे हैं. 

इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिलेशन के पीछे तकनीकी खामियां, मौसमी शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ती भीड़ और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग नियमों (FDTL) शामिल है, जिसका निगेटिव असर ऑपरेशंस पर पड़ा है. कंपनी का कहना है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था.

ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर

कंपनी का दावा, उड़ानों के रद्द होने की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है

कंपनी ने कहना है कि पिछले दिनों की तुलना में उड़ानों के रद्द होने की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे सेवा में लगभग 50 प्रतिशत का सुधार दिखता है. उन्होंने बताया कि ज्यादा हवाई किराए के बावजूद शनिवार को यात्रियों ने एयरलाइन के खिलाफ कोई बड़ी शिकायत नहीं की और उनका गुस्सा एक दिन पहले की तुलना में काफी कम था.

ग्वालियर हवाई अड्डे से देरी से रवाना हुई मुंबई और दिल्ली की फ्लाइट्स

खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो या ग्वालियर में इंडिगो के विमान परिचालन की कोई गतिविधि रद्द नहीं हुई. वहीं, ग्वालियर हवाई अड्डे के निदेशक लोकेश यादव ने बताया कि दोपहर 2:15 बजे की इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ान में 1 घंटे की देर हुई और शाम 4:10 बजे की दिल्ली जाने वाली उड़ान 40 मिनट देरी से रवाना हुई.

ये भी पढ़ें-DEATH HORROR: सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ हॉरर मंजर!

बकौल इंदौर हवाई अड्डा निदेशक, हालात 50 फीसदी बेहतर हुए हैं और दो से तीन दिन में संचालन सामान्य हो जाएंगे. मैंने हवाई अड्डे की दुकानों को खाने-पीने एवं अन्य जरूरी चीजों का पर्याप्त भंडार रखने का निर्देश दिए हैं. एयरपोर्ट पर बैठने एवं आराम करने का इंतजाम बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-भोपाल मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म, PM मोदी करेंगे लोकार्पण! दिसंबर में ही शुरू हो सकता है पहला कॉमर्शियल रन

इंदौर हवाई अड्डे पर आगमनऔर प्रस्थान समेत कुल 26 उड़ानें रद्द हुईंं

इंदौर हवाई अड्डे से रोजाना इंडिगो की करीब 70 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान होता है. हवाई अड्डा के निदेशक ने बताया कि आगमनऔर प्रस्थान समेत कुल 26 उड़ानें शाम 4 बजे तक रद्द की गईं. उन्होंने दावा किया कि एयरलाइन ने यात्रियों को तुरंत पैसे वापस किए. जिन्होंने री-शेड्युल किया उनके खाने और ठहरने का इंतजाम किए

Advertisement

इंदौर में 26, भोपाल में 8 और जबलपुर में रद्द हुईं इंडिगो की 6 उड़ानें

राजा भोज हवाई अड्डा के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि भोपाल में इंडिगो की आठ उड़ानें रद्द कर दी गईं. उन्होंने बताया कि 30 तय उड़ानों में से 22 का परिचालन हुआ.  हवाई अड्डा निदेशक के मुताबिक, जबलपुर के डुमना हवाई अड्डा पर आगमन और प्रस्थान की कुल 12 में से आगमन की तीन और प्रस्थान की तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं.

ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'

Advertisement
दिल्ली से भोपाल आए प्रभात कुमार ने कहा कि हवाई अड्डे पर हालात सुधरे हैं. हवाई किराया अधिक होने की बात पर उन्होंने कहा कि ट्रेन के टिकट भी महंगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उड़ानें रद्द होती हैं, तो उन्हें कम से कम यात्रियों को बताना चाहिए ताकि वे होटल में जा सकें. 

ये भी पढ़ें-Criminal Parade: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' हिस्ट्रीशीटर गुनगुना रहा था, पुलिस मुस्कुरा रही थी...

'मुझे इंदौर जाना पड़ा, क्योंकि भोपाल से दिल्ली के लिए सीट नहीं थी'

भोपाल हवाई अड्डे पर उतरे एक यात्री अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें पिछले दो दिनों से परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दो दिन पहले विमान से इंदौर से दिल्ली जाना था. उड़ान में तीन घंटे की देरी थी. इसके लिए दो दिनों से मेरे टिकट रद्द हो रहे थे. मुझे इंदौर के लिए बस पकड़नी पड़ी, क्योंकि भोपाल से दिल्ली के लिए कोई सीट खाली नहीं थी.

सुरक्षाकर्मी इंडिगो के कहने पर यात्रियों को दिल्ली में घुसने नहीं दे रहे हैं

मलेशिया रिटर्न शैलाष चौधरी ने कहा कि उन्हें भोपाल से कनेक्टिंग फ्लाइट मिलने में काफी मुश्किल हुई. उन्होंने कहा, ‘‘वे उड़ानों की सूचना नहीं दे रहे हैं और इंडिगो अधिकारियों के कहने पर सुरक्षाकर्मी यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे में घुसने नहीं दे रहे हैं. कल एअर इंडिया का एक टिकट 25,000 रुपये का था। रेलवे की तत्काल सेवा में भी कोई टिकट नहीं था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Dandvat Yatra: सनातन धर्म रक्षार्थ ढाई साल से दंडवत यात्रा में हैं दंपत्ति, 10 राज्य जा चुके, आज 11वें में करेंगे प्रवेश!