Indian Railways Special Trains: रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए कैसे होगी बुकिंग

Ganpati Special Trains: गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी. त्योहारों में आने वाली भीड़ को देखते हुए, 11 अगस्त 2025 से गणपति स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और त्योहार के नज़दीक आने पर इनकी संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Railways Special Trains: रिकॉर्ड 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए कैसे होगी बुकिंग

Indian Railways Special Trains: भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 2025 तक 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. 2023 में कुल 305 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 हो गई. महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में त्योहारी यात्रा की भारी मांग को पूरा करते हुए, मध्य रेलवे सबसे अधिक 296 सेवाओं का संचालन करेगा. पश्चिम रेलवे 56 गणपति स्पेशल ट्रेनें, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) 6 और दक्षिण पश्चिम रेलवे 22 ट्रेनें चलाएगा.

गणेश चतुर्थी को लेकर रेलवे की तैयारी

गणपति पूजा 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी. त्योहारों में आने वाली भीड़ को देखते हुए, 11 अगस्त 2025 से गणपति स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और त्योहार के नज़दीक आने पर इनकी संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है.

कोंकण रेलवे पर चलने वाली गणपति स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की योजना कोलाड, इंदापुर, मानगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वार्मने, करंजडी, विन्हेरे, दीवानखावटी, कलांबनी बुद्रुक, खेड़, अंजनी, चिपलुन, कामथे, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग में बनाई गई है. कुदाल, जराप, सावंतवाड़ी रोड, मदुरे, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार, गोकामा रोड, कुमता, मुर्देश्वर, मूकाम्बिका रोड, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल.

भारतीय रेलवे सुरक्षित, विश्वसनीय और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर त्योहारों के दौरान जब मांग काफी अधिक होती है.

यहां से कर सकते हैं टिकट बुकिंग

स्पेशल ट्रेनों का विस्तृत शेड्यूल IRCTC वेबसाइट, RailOne ऐप और कम्प्यूटरीकृत PRS पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधा; गया के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

Advertisement

यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए

यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Factory: ₹92 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश: अंडरवर्ल्ड का नया धंधा, D-Gang की एंट्री

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Employees Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल; सरकारी कामकाज बंद, जानिए क्या हैं मांगे?