Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली और छठ पर Madhya Pradesh से होकर चलेंगी ये चार स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Festival Special Trains: दीपावली और छठ के फेस्टिव सीजन के दौरान पश्चिमी मध्य रेलवे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे ने इसको लेकर पूरी लिस्ट जारी की है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
D

Festival Special Trains: आने वाले त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) कई सारी स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने जा रही है. पश्चिम रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने का निर्णय ले लिया है. ये स्पेशल ट्रेन दानापुर (Danapur) और आसनसोल (Aasansol) के लिए वाया जबलपुर, और गोरखपुर के लिए वाया भोपाल (Bhopal) से चलाई जाएगी. रेल प्रशासन ने आगामी दीपावली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) सेवा चलाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल (West Central Railways) से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है...

एलटीटी-दानापुर दैनिक स्पेशल 

पश्चिम रेलवे इस रूट की ट्रेन के कुल 42 सेवाएं देगी़. आने जाने के लिए 21 सेवाएं निर्धारित है. 01143 डेली स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी (21 सेवा). वहीं, 01144 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 सितंबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी (21 सेवा). पूरे रूट में इन स्टेशन के ठहराव को स्वीकृति प्रदान की जिसमें-ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा शामिल है. इसमें 2 वतमुकुलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

Advertisement

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के निर्धारित रूट पर चलने वाली सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल की कुल 8 सेवाएं रहेंगी. 01145 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 01146 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 सितंबर 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. दोनों तरफ की आवाजाई में यह ट्रैन 4-4 बार चलेगी. इसका ठहराव रहेगा कि दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी. वहीं, इसकी इसमें दो वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

Advertisement

सीएसएमटी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल

कुल 42 सेवाओं में चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का रूट इस प्रकार रहेगा-01079 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 22.30 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस रूट पर कुल 21 बार यह ट्रैन दौड़ेगी. वापसी वाले रूट में भी 21 सेवाएं रहेंगी, जिसमें, 01080 डेली स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 सितंबर 13 नवंबर तक प्रतिदिन 14.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इसका सुनिश्चित ठहराव यह रहेगा - दादर, थाने, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद. संरचना की बात करे तो इसमें  - 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- अब Madhya Pradesh के गांव भी भर सकेंगे फर्राटा, 14 जिलों में 113 करोड़ से बनाई जाएंगी 60 नई सड़कें

एलटीटी-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 

निर्धारित 8 सेवाएं देने वाली इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित रूट इस प्रकार रहेगा - 01123 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और रविवार दिनांक 25 सितंबर, 27 सितंबर, 01 नवंबर और 03नवंबर को एलटीटी  से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, 01124 द्वि - साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार दिनांक 26 सितंबर, 28 सितंबर, 02 नवंबर और 04 नवंबर को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी. इसके सुनिश्चित ठहराव स्टेशन यह रहेंगे- ठाणे कल्‍याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती. वहीं इसकी संरचना में 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें :- MP News: भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूलों में घोषित हुई छट्टी, जानें- अब कब खुलेंगे विद्यालय