रेलवे ने लिया कड़ा एक्शन, वेंडर को हटाया, लाइसेंस भी होगा रद्द, जूठे डिस्पोजल्स धोकर फिर से इस्तेमाल करने का है मामला

Indian Railways: अमृत भारत एक्सप्रेस वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही रेलवे ने की बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में वेंडर को हटा दिया गया है. अब लाइसेंस भी रद्द होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रेन में जूठे डिस्पोजल धोने का वीडियो आया था सामने...

Indian Railways: मध्य प्रदेश में NDTV की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. यहां इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस वायरल वीडियो के मामले में वेंडर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. साथ ही लाइसेंस को भी रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. इसकी जानकारी खुद रेलवे ने दी है. 

रेलवे ने किया ट्वीट

रेलवे ने इस कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें लिखा है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वेंडर की पहचान कर  उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही की जा रही है एवम भारी जुर्माना भी लगाया गया है. 

 ये है मामला 

दरअसल ट्रेन संख्या 16601 अमृत भारत एक्सप्रेस से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था. यहां ट्रेन की पैंट्री कार का एक कर्मचारी डस्टबिन में फेंके गए जूठे डिस्पोजल प्लेट और बॉक्स निकालकर वॉश बेसिन में पानी से धोता मिला. यानी इन्हीं डिस्पोजल्स में दोबारा खाना भरकर यात्रियों को परोसने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे रवि नाम के एक यात्री ने वीडियो बना लिया. इस खबर को NDTV ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद रेलवे ने बिना देर किए त्वरित एक्शन लिया है. इसकी जानकारी खुद रेलवे ने दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Indian Railway: अमृत भारत एक्सप्रेस से शर्मनाक तस्वीरें आई सामने, जूठे डिस्पोजल्स धोकर फिर से परोसा जा रहा है खाना !

ये भी पढ़ें हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख

Advertisement

Topics mentioned in this article