RailOne App: ट्रेन टिकट में 3% की छूट; रेलवे के इस सुपर एप में हैं Ticket से लेकर Food तक की सुविधाएं

RailOne App: रेलवन ऐप यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है. इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित सेवाओं तक सरलता से पहुंच मिलती है: टिकटिंग – आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन और PNR पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएं, ट्रेन में भोजन बुकिंग. साथ ही, इसमें माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RailOne App: भारतीय रेलवे का नया सुपर एप

RailOne App: भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है. इसी क्रम में रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हेतु एक नया ऐप, रेलवन, लॉन्च किया गया है. इस ऐप का मूल उद्देश्य यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करना है, जिसे सरल और स्पष्ट यूआई (यूज़र इंटरफ़ेस) के माध्यम से साकार किया गया है. यह न केवल सभी सेवाओं को एक स्थान पर समाहित करता है, बल्कि सेवाओं के बीच एकीकृत संपर्क भी प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता को भारतीय रेल सेवाओं का संपूर्ण पैकेज मिलता है.

क्या है रेलवन एप? RailOne App:

रेलवन ऐप यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है. इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित सेवाओं तक सरलता से पहुंच मिलती है: टिकटिंग – आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफार्म टिकट, ट्रेन और PNR पूछताछ, यात्रा योजना, रेल मदद सेवाएं, ट्रेन में भोजन बुकिंग. साथ ही, इसमें माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है.

सुविधाएं क्या हैं?

सिंगल साइन-ऑन की सुविधा इसे खास बनाती है. इससे उपयोगकर्ताओं को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती. RailOne ऐप डाउनलोड करने के बाद, RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यूज़र आईडी से लॉगिन किया जा सकता है. इसके कारण उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है.

Advertisement

RailOne App: रेलवन एप

इस ऐप में आर-वॉलेट (Railway e-wallet) की सुविधा भी जोड़ी गई है. संख्यात्मक mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी दी गई हैं.

नए यूजर्स के लिए कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और तेज बनती है. केवल पूछताछ करने वाले उपयोगकर्ता गेस्ट लॉगिन के ज़रिए मोबाइल नंबर और OTP से भी लॉगिन कर सकते हैं.

3 फीसदी की छूट

इस एप का उपयोग कर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित यूटीएस टिकट प्राप्त की जा सकती है और 3% छूट भी दी जाएगी. आईआरसीटीसी पर आरक्षित टिकट उपलब्ध रहेंगे. रेलवन ऐप को भी आईआरसीटीसी द्वारा अधिकृत किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : RailOne App: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुपर एप किया लॉन्च, Ticket से लेकर Food तक सभी सुविधाएं हैं यहां

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में भारी बारिश; भोपाल सड़कें जलमग्न, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे हैं हालात?

यह भी पढ़ें : Rewa News: पीएम श्री स्कूल रीवा की उपलब्धि; अखिल भारतीय शिक्षा समागम में चयनित हुई ये बेटी