क्या है 'इंडिया ट्रेक' समूह, जानें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्वालियर क्यों आया स्टूडेंट्स का दल, अहम ये पहलू

India Trek Group Reached In Gwalior : 'इंडिया ट्रेक' समूह काफी खास है. रविवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के इस दल  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. जानें क्यों खास है ये समूह.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या है 'इंडिया ट्रेक' समूह, जानें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्वालियर क्यों आया स्टूडेंट्स का दल, अहम ये पहलू

MP News in Hindi : दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा गठित, 'इंडिया ट्रेक' समूह ने सोमवार को ग्वालियर पहुंचकर केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. सिंधिया ने छात्रों के इस समूह को जयविलास महल में नाश्ते पर आमंत्रित किया था.इस दौरान छात्रों ने केंद्रीय मंत्री से बातचीत करते हुए एक राजनेता के तौर पर उनके अनुभवों को जानने की जिज्ञासा प्रकट की. सिंधिया ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि न तो मैं राजनेता हूं और न ही मैं राजनीति करता हूं. क्योंकि लोगों के लिए राजनीति का मतलब कुछ और होता है.

'सिंधिया परिवार ने केवल जनसेवा में अपना भरोसा जताया है'

सदियों से सिंधिया परिवार ने केवल जनसेवा में अपना भरोसा जताया है. मैं भी इसी भरोसे को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं. इसके अलावा सिंधिया ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बारे में छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि आज सरकार की योजनाओं का धरातल पर 100 फीसदी क्रियान्वयन ही हमारा लक्ष्य है.

Advertisement

आर्थिक सशक्तिकरण पर की चर्चा

प्रत्येक मंत्री इसी प्रेरणा के साथ कार्य कर रहा है. सिंधिया ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार आज भारत ने डिजिटल क्रांति करते हुए यूपीआई के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया. इससे प्रभावित होकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी इस सेवा को अपने देश में शुरू करने का फैसला लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Heart Attack: ठंड में बेवफा हुआ दिल! 14 दिन में ग्वालियर में हार्टअटैक से 34 और ब्रेन अटैक से 33 की गई जान

Advertisement

इस लिए बनाया गया इंडिया ये समूह

हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई 'इंडिया ट्रेक समूह' एक शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहल है. इसके तहत हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र भारत के अलग- अलग शहरों का दौरा करके देश के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं को जानने- समझने का प्रयास करते हैं. यह कार्यक्रम छात्रों को भारतीय परंपरा, कला, संस्कृति और नीतियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- "शादी से पहले नक्सलियों की करवाई जाती है नसबंदी"- अमित शाह को सुनाई पूर्व माओवादियों ने आपबीती