India Post GDS 2025 Recruitment: नौकरी तलाश रहे भारतीय युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है. भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने हजारों पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत यह भर्तियां निकाली गई हैं. डाक विभाग देश के 23 डाक सर्किलों में खाली पड़े 21,413 पदों पर यह भर्तियां करेगा.
ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट (indiapostgdsonline.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि डाक विभाग शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों पर भर्तियां कर रहा है.
ये ध्यान रखें उम्मीदवार
इन पदों के लिए उम्मीदवार जितना जल्दी हो सके आवेदन कर लें, क्योंकि सर्वर की समस्या न हो जाए, ताकि आपको आवदेन करने में मुश्किलें आएं. आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च है. उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
इनके लिए 100 रुपये आवेदन फीस
आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा न हो. जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये देनी होगी. वहीं, एससी/एसटी, महिला, ट्रांसवुमेन और पीडब्ल्यूडी (PWD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें- GIS 2025 में प्रधानमंत्री मोदी, ' EV व्हीकल उत्पादन में मध्य प्रदेश ने किया है रिकॉर्ड ग्रोथ
क्या होगी चयन प्रक्रिया
चयन के लिए किसी परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी, सिर्फ मेरिट आधारित यह प्रक्रिया है. मेरिट सूची कक्षा 10 के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और इसे कई राउंड में जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर लगभग सात से आठ मेरिट सूचियां जारी की जाएंगी.
इन राज्यों में होंगी भर्तियां
भारतीय डाक विभाग देश के कई राज्यों में भर्तियां करेगा. इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व (नॉर्थईस्ट) जम्मू और कश्मीर राज्य शामिल हैं. सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश उसके बाद तमिलनाडु में की जाएंगी.