India Pakistan Attack: यह नया भारत है! CM मोहन यादव ने कहा- 'कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं'

India Pakistan Conflict: सीएम मोहन यादव ने सीमा पार आतंकवाद को प्रतिकूल उत्तर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का अभिनंदन किया. उन्होंने दुनिया के सामने आतंकवाद का काला चिट्ठा पेश करने वाली मध्य प्रदेश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Pakistan Attack: सीएम मोहन यादव

India Pakistan Conflict: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि यह नया भारत है, इसे कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं. सीहोर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के सवाल पर संवाददाताओं से बातचीत की. वहीं भैरूंदा में आयोजित 'सामूहिक विवाह सम्मेलन' में शिरकत करने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "500 से ज्यादा जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है. यहां अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ. हमारा देश भी अद्भुत है. एक तरफ हमारे जवान मोर्चों पर तैनात हैं, दुश्मन को घर में जाकर मार रहा है और दूसरी तरफ शहनाइयां भी बज रही हैं. विकास के काम भी होंगे, लोक कल्याण की योजनाएं भी चलेंगे और दुश्मन को घर में घुसकर तब तक मारेंगे जब तक आतंकवाद को जड़ से समाप्त नहीं कर देते. गेहूं, चावल, फल, सब्जियों के पर्याप्त भंडार हैं. देशवासियों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम सब देश की सेवा में लगे हैं."

अब समय बदल गया : CM मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा, "आज भारत बदल गया है, यह पुराना जमाना नहीं है, जब हम वैश्विक जैसे न जाने कितने तरह के मुद्दे लेकर चलते थे और कांग्रेस के शासन काल में हमारे सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे. हमारी सेना बार-बार ऑर्डर मांगती थी, सरकार से ऑर्डर मांगती थी और कहती थी कि उसे सिर्फ ऑर्डर मिल जाए तो वह निपट लेंगे. लेकिन अब समय बदल गया है. आज का समय ऐसा है कि दुश्मन एक बार नहीं, सौ बार सोचता है जब भारत की तरफ देखने का साहस करता है. कोई भारत को छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय है." 

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री यादव ने कहा था कि हमें अपनी सेना पर पूरा विश्वास है. हमारी सेना मजबूती से राष्ट्र की सीमाओं पर तैनात है. हम एक सामर्थ्यवान देश के नागरिक हैं, जो हमारी संप्रभुता और नागरिकों पर आघात करेगा, हम बड़ी मजबूती से उसका जवाब देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को आर्थिक रूप से मजबूती देते हुए तीनों सेनाओं को भी मजबूत और अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया. 

सीएम मोहन यादव ने सीमा पार आतंकवाद को प्रतिकूल उत्तर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का अभिनंदन किया. उन्होंने दुनिया के सामने आतंकवाद का काला चिट्ठा पेश करने वाली मध्य प्रदेश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया की तीन पीढ़ियां सेना में रही हैं. वह देश में मध्य प्रदेश की शान बढ़ा रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

यह भी पढ़ें : IND-PAK Tension: चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी ने कहा- अफवाह पर ध्यान न दें, सुरक्षा के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ

Advertisement

यह भी पढ़ें : India Pakistan Attack: भारत-पाक तनाव के बीच कृषि मंत्री का ऐलान, भरे हैं खाद्यान्न भंडार, कोई टेंशन नहीं