India Pakistan Ceasefire: विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू हो गया है. विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे. वहीं भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि सीजफायर पर सहमति पूरी तरह से द्विपक्षीय है. यानी अमेरिका बीच में नहीं था. विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई उस बात को दोहराया गया कि भारत और पाकिस्तान मिलकर सीजफायर पर सहमत हुए.
आंतकवाद के खिलाफ भारत अडिग
इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और ऐसा करना जारी रखेगा.
वहीं विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से भारत से संपर्क करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन गई है. इसमें कोई पूर्व-शर्त या बाद की शर्तें नहीं हैं. सिंधु जल संधि स्थगित है और अन्य सभी उपाय स्थगित हैं. आतंकवाद पर भारत की स्थिति वही है.
विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर लिया गया है. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर फोन कॉल की शुरुआत की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी.
इससे पहले भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया. सरकार ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी आतंकी घटना भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी. भारत सरकार के शीर्ष सूत्र के मुताबिक, भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अंदाज में जवाब भी दिया जाएगा.
पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर 7 मई को तड़के पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों और आबादी वाले इलाके में ड्रोन तथा मिसाइलों से हमले किए, जिनमें ज्यादातर को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद अमेरिका को मध्यस्ता के लिए बीच में आना पड़ा.
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: भारत-पाक के बीच सीजफायर, गोलीबारी-सैन्य कार्रवाई बंद करेंगे: विदेश सचिव
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor का असर! भोपाल में इस परिवार ने बेटी का नाम रखा सिंदूरी राफेल, जानिए इनकी कहानी
यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ