IT Raid : धार में आईटी की रेड से मचा हड़कंप, एक साथ कई व्यापारियों और कॉलोनाइजर के यहां पड़े छापे

Inocm Tax Department raids in MP: आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी की सूचना के बाद इनकम टैक्स विभाग ने धार के राजगढ़ में चार प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की. यह कार्रवाई सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों पर की गई. इसके अलावा, मनावर जैसे छोटे कस्बे के कॉलोनाइजर भी आईटी डिपार्टमेंट के निशाने पर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Income Tax Raid in Madhya Pradesh: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इंदौर (Indore IT Raids) और धार (Dhar IT Raids) जिले में एक साथ कई जगहों गुरुवार को रेड की. इस दौरान करीब 28 से ज्यादा गाड़ियों में सो से ज्यादा आईटी अधिकारी छापा मारने पहुंचे. आयकर विभाग ने इंदौर के अंबिकापुर, धार के राजगढ़ (Rajgarh) और मनावर (Manawar) में कई स्थानों पर सर्वे किया.

राजगढ़ में ज्वेलर्स की दुकानों पर रेड

आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी की सूचना के बाद इनकम टैक्स विभाग ने धार के राजगढ़ में चार प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की. यह कार्रवाई सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों पर की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी थी. जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है, उसमें राजगढ़ के प्रतिष्ठित कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स और एसवी ज्वेलर्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की टीमें चार पहिया वाहनों से राजगढ़ पहुंची . इसके बाद सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों और मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई शुरू कर दी. आईटी विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है. राजगढ़ के व्यस्तम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना हुआ है. वहीं, अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

मनावर में कॉलोनाइजरों के 12 ठिकानों पर छापे

मनावर जैसे छोटे कस्बे के कॉलोनाइजर भी आईटी डिपार्टमेंट के निशाने पर आए हैं. राजगढ़ के साथ मनावर में भी इनकम टैक्स विभाग ने 12 जगहों पर रेड डाली. जिनमें प्रोपर्टी ब्रोकर, कॉलोनाइजर ओर सट्टे के व्यापार से जुड़े लोग शामिल हैं. मनावर में गुरुवार को अल सुबह इनकम टैक्स की टीम ने 6:30 बजे 12 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की. इनकम टैक्स विभाग ने मनावर के सबसे बड़े बिजनेसमैन आरसी जैन प्रॉपर्टी ब्रोकर, अमित शर्मा राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जाहिर शेख, पंकज गोधा के यहां सर्चिंग की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भोपाल गैस त्रासदी : MP हाई कोर्ट ने दिखाई सख्ती, कहा- एक महीने में हटाएं यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा

Advertisement

सट्टा कारोबारी के यहां भी रेड

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मनावर के क्रिकेट सट्टा कारोबारी गोलू पहाड़िया के यहां भी आय से अधिक संपत्ति को लेकर कार्यवाई शुरू की है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग ने कई मकानों, दुकानों और पेट्रोल पंप पर एक साथ कार्रवाई की. इनकम टैक्स के अधिकारी लगभग 28 गाड़ियों में सवार हो कर आए थे. अधिकारियों की संख्या भी एक सो के करीब बताई गई है. इन सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें- Inodre Police ने गिरफ्तार किया 50 पैसे का इनामी बदमाश, अब 4 पुलिस वालों में बटेंगी ये राशि!