मैंने पिस्तौल मंगा ली है...तीन कत्ल करने जा रहा हूं ! ग्वालियर में 'लॉरेंस बिश्नोई' स्टाइल में युवक ने दी धमकी

Gwalior Crime News: ग्वालियर में सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अफसरों की नींद उड़ा दी है। इस वीडियो में युवक ग्वालियर के सीएमएचओ , सिविल हॉस्पीटल हजीरा में पदस्थ एक लेडी और एक पुरुष डॉक्टर को खुलेआम जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior News: देश में आए दिन कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) द्वारा किसी न किसी को धमकी देने की खबरें आती रहती है. लगता है कि अब कई छुटभैये भी इसी राह पर चल पड़े हैं...ताजा मामला ग्वालियर का है. यहां जगजीत सिंह यादव (Jagjit Singh Yadav) नाम के युवक ने सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो जारी ग्वालियर के CMHO, सिविल हॉस्पीटल हजीरा में पदस्थ एक लेडी और एक पुरुष डॉक्टर को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है. 

वो वीडियो में कह रहा है- अब मैं रिवाल्वर और पिस्टल मंगा रहा हूं और तीन कत्ल करने जा रहा हूं...मैं अपनी मां को सिंगल छोड़ कर जा रहा हूं. मेरी मां को एक खरोंच आ गई तो अस्पताल को भी आग लगा दूंगा...

जगजीत ने 50 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. इसमें वो जिन तीन लोगों के कत्ल करने की बात कह रहा है वो हैं- डॉ प्रशांत नायक, डॉ बिंदु सिंघल और CMHO.इस वीडियो के वायरल होने के बाद डॉक्टर सहमे हुए हैं. डॉ बिंदु ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत किला गेट थाने में कर दी है.

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. खुद शहर के SP एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लाया गया है. उसकी जांच कराई जा रही है.डॉक्टर्स से FIR दर्ज कराने को कहा गया है.आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है उससे पूछताछ चल रही है. 

Advertisement

इस युवक के संबंध में बताया गया है कि उसकी मां सियादुलारी को 30-31 अक्टूबर की रात हजीरा सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती किया गया था. उनका कफ नलियां लगाकर निकाला गया था. इलाज के दौरान भी आरोपी युवक ने अस्पताल में काफी हंगामा किया था. वह लगातार मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहा था. युवक का आरोप था कि उसकी मां को जहर दिया गया है जिससे उनके शरीर में कालापन आ गया है. दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि ये आरोप गलत है. उसकी मां को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: क्या है छत्तीसगढ़ नान घोटाला? पूर्व एजी समेत दो IAS अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला