Father Kills Two Innocent Sons : बच्चों को जन्म देने वाला पिता यदि उनका हत्यारा बन जाएगा तो आपक क्या कहेंगे ? सुनते ही मन विचलित हो सकता है. लेकिन धार में एक ऐसी ही घटना घटी है, जहां शैतान पिता ने अपने ही हाथों से अपने दो मासूम बेटों की हत्या कर दी. दोनों मृतक बच्चों के घर के आंगन में बिखरे शव देख लोगों की रूह कांप उठी.
मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया. डही थाना क्षेत्र के ग्राम डिगवी के भंवरपुरा में एक पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. पारिवारिक विवादों के चलते आरोपी पिता ने अपने ही मासूम बच्चों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. घटना डही थाना अंतर्गत ग्राम डिगवी के भंवरपुरा की है, जहां सिकदार भिलाला नामक व्यक्ति ने अपने तीन और चार साल के दो मासूम बेटों, आकाश और विकास की गला रेतकर हत्या कर दी. यह वारदात बीती रात पारिवारिक विवाद के बाद हुई.
बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मृतकों की मां मंजू ने पुलिस को बताया कि उसके पति सिकदार ने पहले उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह अपने बड़े बेटे पंकज को लेकर भाग निकली. जब वह सुबह वापस लौटी तो दोनों छोटे बेटे आकाश और विकास खून से लथपथ आंगन में मृत पाए गए. घटना की सूचना मिलते ही डही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, आरोपी पिता सिकदार कों गिरफ्तार किया गया.
हत्याकांड के बाद फैली सनसनी
इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. धार ASP गीतेश कुमार गर्ग ने बताया बीती रात डही थाना अंतर्गत ग्राम डिगवी में एक आरोपी ने अपने ही दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. धारदार हथियार से गला रेत कर दोनों की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- MP Crime: बेरहमी से पीटा, जहर भी पिलाया... कलयुगी पति, सास और ससुर पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप
आंगन में पड़े हुए थे बच्चों के शव
आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को विवाद होने के बाद वह अपने बड़े बेटे को लेकर चली गई थी. लेकिन जब सुबह घर लौटी, तो उसके दोनों बेटे खून से लथपथ आंगन में पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में किया है.
ये भी पढ़ें- IND-PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द