दुल्हन ने शादी के अगले ही दिन दिया 12वीं कक्षा का पेपर, जानें भिंड में हुई अनोखी शादी की कहानी

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड में हुई एक अनोखी शादी सुर्खियों में हैं. दरअसल यहां दुल्हन ने शादी के अगले दिन यानी विदाई से ठीक पहले बकायदा परीक्षा केन्द्र में जाकर 12 वीं बोर्ड का अंतिम पेपर दिया. इस दौरान उसके पति भी साथ में मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुल्हन ने शादी के अगले ही दिन दिया 12वीं कक्षा का पेपर, जानें भिंड में हुई अनोखी शादी की कहानी

Bhind unique wedding: मध्यप्रदेश के भिंड में एक नई नवेली दुल्हन ने अनोखा उदाहरण पेश किया है. इस दुल्हन ने शादी के बाद अपनी विदाई के पहले बारहवीं कक्षा का अंतिम पेपर देने की बात कही तो पति भी तुरंत मान गया. इसके बाद दूल्हा बकायदा दुल्हन को परीक्षा केन्द्र ले गया और Exam खत्म होने के बाद फूलों से सजी कार में दुल्हन को ले जाकर रवाना हुआ. परीक्षा केन्द्र पर इस अनोखे जोड़े को देखकर परीक्षार्थी और शिक्षकों को काफी अचरज हुआ. 

भिंड में जब दुल्हन के लिबास में परीक्षा केन्द्र पहुंची दुल्हन तो जिसने भी देखा वो थोड़ा अचरज में रह गया.

Advertisement

बता दें कि अभी मध्य प्रदेश की बोर्ड की परीक्षाओं का समय चल रहा है. सोमवार को 12 वीं कक्षा का लास्ट पेपर था. इसी दौरान 19 वर्षीय कृष्णा जारोलिया दुल्हन के परिधान में  शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल, उमरी पहुंची. दरअसल एक रात पहले ही उसकी शादी उत्तर प्रदेश के सोनेलाल के रहने वाले अजय के साथ हुआ था. बीते 22 मार्च को उनका मंडप, 23 मार्च को टीका और 24 मार्च को विदाई का कार्यक्रम हुआ. उसकी विदाई सोमवार को होनी थी लेकिन सुबह-सुबह कृष्णा अपने राजनीति शास्त्र का अंतिम पेपर देने और फिर विदाई की बात कही. जिसके बाद उसके पति अजय ने इसका समर्थन किया और उसे विवाह स्थल से उसे साथ में लेकर परीक्षा केन्द्र पहुंच गया.

Advertisement
कृष्णा जारोलिया ने बताया की शादी तय होने के बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हुआ. जिसके बाद कृष्णा के ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी गई.

जहां पर कृष्णा के पति अजय ने उसकी पढ़ाई पूरी करने का समर्थन किया. इसके बाद सोमवार को सभी पक्षों की सहमति के बाद कृष्णा ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर दिया. जब वो एग्जाम देकर बाहर निकलीं तो वहीं मौजूद लोगों ने दोनों पति-पत्नी का तालियों से स्वागत किया. कृष्णा की कहानी हमें यह याद दिलाती है कि जीवन में शिक्षा की भूमिका कितनी अहम है और इसके लिए किसी भी चुनौती का सामना करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. 
ये भी पढ़ें: Indore: महू जाम गेट गैंगरेप मामले में 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा! आर्मी ट्रेनी अफसर से हुई थी मारपीट

Advertisement
Topics mentioned in this article