NDTV की खबर का असर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले में कई अधिकारियों को नोटिस

Tigers Death In Bandhavgarh Tiger Reserve: दरअसल, पिछले हफ्ते एनडीटीवी की रिपोर्ट में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 34 बाघों की मौत की जांच में चौंकाने वाली लापरवाही का खुलासा किया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के एक हफ्ते बाद गुरुवार को वन मुख्यालय ने  अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Show Cause Notice: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले में एनडीटीवी की खबर का बड़ा असर हुआ है, मध्य प्रदेश वन मुख्यालय ने गुरुवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और शहडोल वन मंडल के उप निदेशक और कुछ अन्य अधिकारियों को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले 3 महीने में मारे गए 34 बाघों को लेकर नोटिस जारी किया है.

दरअसल, पिछले हफ्ते एनडीटीवी की रिपोर्ट में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 34 बाघों की मौत की जांच में चौंकाने वाली लापरवाही का खुलासा किया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के एक हफ्ते बाद ही वन मुख्यालय ने मामले में कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बाघों की मौत को लेकर वन मुख्यालय ने कई अधिकारियों को भेजा नोटिस

रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत को लेकर कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जहां पिछले 3 वर्षो में अकेले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कुल 34 बाघों की मौत हुई थी. वन मुख्यालय ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और शहडोल वन मंडल के उप निदेशक को नोटिस जारी किया है.

NDVT की रिपोर्ट में बाघों की मौत के खुलासे के बाद हरकत में आया वन मुख्यालय

गौरतलब है एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि कैसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 34 बाघों की मौत हुई, लेकिन 20 में पीओआर दर्ज नहीं की गईं. एनडीटीवी के खुलासे के बाद वन्यजीव विशेषज्ञों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, जहां पिछले तीन वर्षों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 34 बाघों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बनेगा तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, गुरुघासीदास-तमोर पिंगला के जंगलों में बेखौफ घूमेंगे बाघ