MP News : पहले लाखों रुपये की लागत से नहर बनाई गई, फिर उसकी साफ-सफाई के नाम पर 30 लाख रुपये की राशि आवंटित कराई गई. इसके बाद भी नहर कई जगह से टूट गई. जो काम होना था, वो नहीं हुए. पानी लीकेज हो रहा है, खेतों में भर रहा है. इससे फसलें खराब हो रही है. ये मामला प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के बोहिता का है. यहां जलाशय से निकली नहर के जगह-जगह से टूट जाने से किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो रही हैं. NDTV ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. मौके का जायजा लेने राजस्व की टीम पहुंची. अब सर्वे कार्य किया जा रहा है.
हरकत में आया अमला
जल संसाधन विभाग ने बोहिता जलाशय का निर्माण कराया था. लेकिन कागजों में सभी कार्य पूर्ण बताया गया है. लेकिन जमीनी हकीकत में कोई भी मरम्मत कार्य और सफाई कार्य नहीं करवाया गया है, जिससे किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसल बर्बाद हो रही थी. जिसकी ग्राउंड रिपोर्ट NDTV ने दिखाई और प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया. खबर के असर के बाद किसानों ने NDTV को शुक्रिया कहा है.
ये भी पढ़ें- MP News Today: सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब
जानें क्या बोले पटवारी
मौके पर पटवारी ने बताया कि नहर जगह-जगह से टूटी हुई है, जिसका सर्वे किया जा रहा है, जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनकी लिस्ट बनाई जा रही है. लिस्ट बनाकर SDM पुष्पराजगढ़ को रिपोर्ट देंगे.