Weather News : ग्वालियर जू में जानवरों को सताने लगी ठंड, प्रबंधन ने सर्दी से बचाने के ये उपाय किए

Weather News: उत्तर भारत में पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. एमपी के कई जिलों सहित ग्वालियर में सर्दी बढ़ने लगी है. ग्वालियर के फूलबाग स्थित सवा सौ साल पुराने गांधी प्राणी उद्यान में हिरण, नील गाय आदि ऐसे जानवर जो खुले में रहते हैं, उनको सर्दी से बचाने के लिए प्रबंधन ने खास इंतजाम किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Weather News: ग्वालियर (Gwalior) में सर्द हवाओं ने अब अपना अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में दिन और रात के पारे (Temperature) में अब चार गुना का अंतर होने लगा है. शीतलहर (Cold Wave) से जहां आम लोगों का जीवन प्रभावित होने लगा है, वहीं वन्य प्राणी (Wildlife) और पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में देश के सबसे पुराने ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान (Gwalior Zoo) में रह रहे पशु-पक्षी, जानवरों के रहन सहन व खान-पान में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं. यहां टाइगर (Tiger), शेर (Lion) के केज में गर्माहट देने के लिए हीटर (Heater) लगा दिए गए हैं. सुबह-शाम यह टाइगर और शेर हीटर और दिन में धूप से ताप लेते नजर आते हैं. वहीं पक्षियों के केज में बल्ब लगाकर हीट दी जा ही है. अन्य जानवरों के पिंजरों को घास से कवर किया गया है. साथ ही चिड़ियाघर में सर्दी आते ही खाने का मेन्यू भी बदल गया है. उन्हें अब गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं.

प्रबंधन का क्या कहना है?

जू प्रभारी डॉ उपेंद्र यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में सर्दी तेज होते ही शाम के वक्त अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी. वहीं शेर और टाइगर के पिंजरों में हीटर लगा दिए गए हैं. पक्षियों के केज को ठंडी हवा से बचाने लिए पर्दे लगा दिए गए हैं. अन्य जानवरों के सेल में बल्ब जलाकर हीट की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
डॉ यादव बताते है कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए खाने में मैथी, हरा लहसुन, गुड़ और बरसीम दिया जा रहा है. इसके साथ ही भोजन में मौसमी सब्जियां और फ्रूट्स भी खिलाए जा रहे हैं. जो शरीर को ठंडक प्रदान करने वाला खान-पान है, उसे बंद कर दिया गया है.

शेर को गर्माहट देने के लिए 4 से 5 हीटर लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें अब पूरे हफ्ते भोजन में मांस दिया जा रहा है. नाग (सांप) के केज में सूखी घास और 200 वाट के बल्ब लगा दिए गए हैं, जिससे उन्हें सर्दी में गर्माहट मिल सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Weather: पचमढ़ी में जमी बर्फ, स्कूलों की टाइमिंग बदली, यहां रही सबसे सर्द रात, जानिए मौसम का हाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Good News: गेहूं की कीमतों में आएगी कमी, केंद्र सरकार ने लिया ये फैसला

यह भी पढ़ें : MP के झाबुआ में जनजातीय किसानों ने स्ट्रॉबेरी की खेती से बनायी नई पहचान, ऐसे कर रहे हैं मुनाफे की खेती

यह भी पढ़ें : Kadaknath: अब बड़े शहरों में भी होगा कड़कनाथ पालन, MP सरकार दे रही है किसानों व पशुपालकों को अनुदान

Topics mentioned in this article