Illegal Shops: डिंडोरी में कब्जाधारियों के हौसले बुलंद, स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर बना डाले अवैध दुकान

Dindori Latest News: डिंडोरी में अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अवैध रूप से लोगों ने आठ पक्की दुकानें एवं दर्जनों टपरी बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डिंडोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बना अवैध दुकान

Dindori Illegal Shops: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी जिले के मेहदवानी विकासखंड मुख्यालय में कब्जाधारियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. कब्जाधारियों (Encroachers) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Public Health Centre) की जमीन पर कब्जा करके न सिर्फ टपरी जमा ली हैं, बल्कि आठ पक्की दुकानों का भी निर्माण कर लिया है. आलम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र, जहां कुपोषित बच्चों को रखा जाता है, उस वार्ड की खिड़कियां बंद हो गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बनें अवैध दुकान

राजस्व विभाग नहीं ले रहा एक्शन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस कब्जे को हटाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखा है, लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इससे कब्जाधारियों के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं और धीरे-धीरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ 50 से भी अधिक दुकानों का निर्माण कर लिया गया है.

डॉक्टरों ने बताई परेशानी

ये भी पढ़ें :- Indore: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंची 'खाकी' और 'काले कोट' की लड़ाई,  यहां जानें तकरार की पूरी वजह

पटवारी ने तैयार की जांच रिपोर्ट

स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे पटवारी संग्राम सिंह से जब NDTV ने कब्जे को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि कब्जाधारियों को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कई बार नोटिस जारी किया है. लेकिन, अब तक कब्जा नहीं हटाया गया है, जिसको लेकर सोमवार को उन्होंने जांच रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CAG Report: एमपी सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले अंत्येष्टि और अनुग्रह राशि में गड़बड़ी, ऑडिट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Topics mentioned in this article