Satna Collector: सतना कलेक्टर परिसर के गेट-3 से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अभियान के दौरान पान की कई गुमटियां हटाई गईं, इनमें कुछ में तो पेट्रोल का अवैध भंडार था और बेचा भी जाता था. ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि परिसर के कुछ चेंबर्स में अवैध रूप से कब्जा कर उपयोग किया जा रहा था. इनमें से एक बड़े हॉल को सील कर दिया. जांच के दौरान कई चेंबर्स में अधिवक्ताओं के अलावा अन्य व्यक्ति कथित रूप से "रजिस्टर्ड मॉर्गेज" का व्यवसाय कर रहे थे. जब उनसे वैध लाइसेंस की जानकारी दिखाने को कहा तो नहीं दिखा पाए. इस दौरान हॉल को सील कर दिया. नियमों का उल्लंघन करने पर 10 चालान भी किए. इनके माध्यम से 8,200 रुपये की राशि वसूल की गई.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर निगम की संयुक्त मौजूदगी रही. कार्रवाई के दौरान एसडीएम राहुल सिलड़िया, सीएसपी डीपी सिंह, थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी, सुदीप सोनी, नगर निगम से लक्ष्मी तिवारी, सज्जन सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी सरकारी परिसरों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण, अनधिकृत व्यवसाय या खतरनाक पदार्थों का भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस तरह की कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Love Made Thief: प्यार ने चोर बना दिया, खुली पोल तो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड दोनों साथ-साथ गए जेल