Illegal Liqour: 90 लाख की शराब पर पुलिस ने चलवा दी रोड रोलर, जानें- क्यों उठाया गया ऐसा कदम

Illegal Transporting Liqour Seized: मध्य प्रदेश के खंडवा के हरसूद थाने में साल 2014 से लेकर अब तक जब्तशुदा कुल 12310 लीटर अंग्रेजी शराब को जिला दंडाधिकारी के आदेश पर नष्ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Illegal Liqour Destroy by Police in Madhya Pradesh:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) के हरसूद में पुलिस ने अवैध शराब (Illegal Liqour) के जखीरे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. एक दो नहीं 90 लाख की शराब पर प्रशासन ने रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया. दरअसल, खंडवा के हरसूद थाने में जब्त अवैध शराब को जिला दंडाधिकारी  के आदेश पर रोड रोलर चलकर नष्ट किया गया. 

जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार साल 2014 में अवैध शराब का परिवहन करते हुए शराब से भरे ट्रक जब्त की गई थी, जिसे 11 सालों से थाने के मालखाने में पड़ा था. इसे बुधवार को जिला दंडाधिकारी के आदेश नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. हरसूद एसडीओपी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, तहसीलदार की उपस्थिति में अवैध शराब की 12310 बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया.

Advertisement

12310 लीटर थी अंग्रेजी शराब

खंडवा के हरसूद थाने में साल 2014 से लेकर अब तक जब्तशुदा कुल 12310 लीटर अंग्रेजी शराब को जिला दंडाधिकारी के आदेश पर नष्ट किया गया है.  ये जब्त शराब  पिछले 11 वर्षों से थाने के मालखाने में रखी थी. इस जब्तशुदा शराब के निराकरण और नष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान जिला दण्डाधिकारी खंडवा के आदेश से गठित समिति के सदस्य एसडीओपी हरसूद लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएस मीणा, तहसीलदार हरसूद संगीता महतो सहित थाना हरसूद की पुलिस टीम की मौजूदगी में रोड रोलर की सहायता से थाना परिसर हरसूद में ही नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- UPSC Result 2024: किराना दुकान वाले की बेटी ने रचा इतिहास, बिना कोचिंग गांव में ही की तैयारी और पहले ही अटेम्प्ट में हुई सफल

Advertisement

हरसूद थाने के थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि 11 साल पहले यानी 2014 में एक ट्रक अवैध शराब लेकर जा रहा था . जिसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. न्यायालय से इस केस का निपटारा होने के बाद थाने के मालखाने में जब्त कर रखी गई अंग्रेजी शराब की बोतलें, जिनकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये से अधिक है. उन्हें बुधवार को जिला दण्डाधिकारी खंडवा के आदेश से गठित समिति के सामने रोड रोलर चला कर नष्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: 40 से 45 वर्षों से जिन मकानों में रह हे थे लोग, तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचा सरकारी अमला