Illegal Liqour Destroyed in Dhar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पीथमपुर (Pithampura) एक साथ 7465 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान ऐसा नजारा दिखा, मानो शराब की नदी बह रही हो. दरअसल, शहर के अनुभाग के तीन थानों में न्यायालय के आदेश के बाद लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अवैध शराब को नष्ट किया गया.
इस कार्रवाई में कुल 7465 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. यह शराब पिछले कई वर्षों में तीनों थानों और चौकियों में जब्त की गई थी. इसे कार्यपालन न्यायालय, नगर पुलिस अधीक्षक, तीनों थानों और चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया. शराब को नष्ट करने के लिए बुलडोजर और जेसीबी का उपयोग किया गया. नष्ट की गई शराब में कच्ची, देसी, विदेशी और बीयर शामिल थी. इसमें पीथमपुर थाने की 2619 बल्क लीटर, सेक्टर एक थाने की 1285 बल्क लीटर और सागौर थाने की 3904 बल्क लीटर शराब शामिल थी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं, पुलिस अधीक्षक रवि सोनैर ने बताया कि यह शराब अनुभाग में अवैध परिवहन के दौरान विभिन्न कार्रवाइयों में जब्त की गई थी. धार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर न्यायालय में लंबित सभी अवैध शराब के मामलों में अनुमति लेकर यह कार्रवाई की गई. शराब को सेक्टर एक थाना क्षेत्र की संजय जलाशय चौकी के पीछे एक सुनसान जगह पर सक्षम अधिकारियों और पंचों की मौजूदगी में विधिवत नष्ट किया गया.
यह भी पढ़ें- ‘आरक्षण तब तक मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न दे दे' बयान पर मचा बवाल
इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालन मजिस्ट्रेट राहुल गायकवाड, आबकारी उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह जादोन, पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा, सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, सेक्टर एक के सहायक उप निरीक्षक अशोक दुबे, दीगठन चौकी प्रभारी अजीत सिंह पवार, संजय जलाशय चौकी प्रभारी अजय भदौरिया और घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी नीलेश मालवीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- रतलाम में नहीं चली दबंगई ! पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दुल्हन की 'बिंदौली',रास्ता रोकने वाले 5 पर FIR