MP News: अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, इतने हथियार बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Illegal Arms Factory: बीते नवंबर माह में पुलिस ने अवैध हथियार मामले पर यूपी की एक महिला को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के नायर फाटा डोईफोडिया में एक महिला अवैध पिस्टल लेकर पहुंची थी. इसके बाद, तुरंत पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Illegal Gun Factory: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है और 14 हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि खकनार थाना क्षेत्र के पाचौरी गांव में हथियार बनाए जाते हैं. इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने दबिश दी तो छह पिस्टल मिली. इसके अलावा आठ अर्धनिर्मित पिस्टल और अन्य औजार भी बरामद किए गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश को पाचौर गांव में हथियार बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सादे कपड़ों में पहुंचकर दबिश दी. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में पुलिस ने अवैध रूप से पिस्टल बनाते हुए आरोपी हरविंदर को पकड़ा था. उसके खिलाफ भी खकनार थाने में अवैध हथियार तस्करी का मामला दर्ज है. उस समय आरोपी को छह पिस्टल और हथियार बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य आरोपी प्यारा सिंह खरगोन निवासी है और उसके खिलाफ सीहोर जिले के थाना नसरुल्लाह गंज और थाना भगवानपुरा में मामले दर्ज हैं. बुरहानपुर सहित आसपास के इलाके में सिकलीगर बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाने का कारोबार करते हैं. वे सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी इन हथियारों की आपूर्ति करते हैं. इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पकड़े जाते हैं. बुरहानपुर में पकड़े गए आरोपी भी लंबे अरसे से अवैध हथियार बनाकर बेचने का कारोबार करते आ रहे हैं और उनके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान

Advertisement

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में चल रही थी अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री, ऑटो से पहुंची पुलिस तो दिखा ऐसा मंजर

Advertisement

यह भी पढ़ें : 14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

यह भी पढ़ें : Dindori News: ऐसे कैसे बचेंगे अमृत सरोवर, भ्रष्टाचार ने सुखा दिया तालाब, अब हो रही खेती, उग गईं फसलें