Gwalior: अवैध गर्भपात में मामले में डॉक्टर और स्टाफ नर्स सहित पांच पर FIR

Illegal Abortion: ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव को 26 मार्च को कम्पू इलाके मे भ्रूण परीक्षण की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी उन्होंने कलेक्टर रुचिका चौहान को दी. कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने जब कंपू स्थित हॉस्पिटल पहुंची तो यहां जिला चिकित्सालय मुरैना में पदस्थ डॉ. नेहा नागौरी द्वारा एक महिला के गर्भ का गर्भपात किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Illegal Abortion: ग्वालियर में अपराध

Illegal Abortion in Gwalior: ग्वालियर जिले के कंपू स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल (Smart City Hospital) एंड मल्टीस्पेशिलिटी ट्रॉमा सेंटर में 26 मार्च को किए गए अवैध गर्भपात मामले में शामिल 5 आरोपियों के खिलाफ कंपू थाना पुलिस (Police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-94 - एवं गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 की धारा-4 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इस मामले में जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक के माध्यम से कंपू थाना में आवेदन देकर आरोपी डॉ. नेहा नागौरी, स्टाफ नर्स किरण कश्यप, संबंधित महिला व उसकी सास तथा उस परिवार के एक पुरुष सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

क्या है मामला?

ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव को 26 मार्च को कम्पू इलाके मे भ्रूण परीक्षण की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी उन्होंने कलेक्टर रुचिका चौहान को दी. कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने जब कंपू स्थित हॉस्पिटल पहुंची तो यहां जिला चिकित्सालय मुरैना में पदस्थ डॉ. नेहा नागौरी द्वारा एक महिला के गर्भ का गर्भपात किया जा रहा था. मौके पर महिला की सास ने बताया कि उसकी बहू के 2 बेटियां हैं. तीसरे बच्चे का गर्भपात कराया है. जांच में पता चला कि नर्सिंग होम बगैर पंजीयन के संचालित है.

Advertisement

KKR vs SRH: कोलकाता vs हैदराबाद के बीच होगा रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Advertisement

इस मामले में मुरैना सीएमएचओ डॉ. पद्येश उपाध्याय की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 7 दिन पहले बामौर सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ. नेहा नागौरी और उनकी टीम को अस्पताल में मिली थीं, तो ग्वालियर सीएमएचओ ने मुरैना सीएमएचओ को उन पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा. मुरैना सीएमएचओ का कहना है कि उन्होंने डॉ. नेहा और उनके पति डॉ. सुदीप नागौरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की जांच की जिम्मेदारी डॉ. गिर्राज गुप्ता को सौंपी है. वहीं डॉ. गुप्ता ने बताया कि उन्हें पत्र 3 अप्रैल को मिला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, इंदौर में मुस्लिम समुदाय ने मनाया जश्न

यह भी पढ़ें : ऊपर वाला सब देख रहा है! भोपाल में अब CCTV से होगी 'भिखारियों' की निगरानी, भीख लेने-देने पर होगा एक्शन