MP News: लापरवाहों पर शिकंजा, ID लिंक नहीं कराने वाले 1442 सरकारी कर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन !

सीहोर जिले में शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक नहीं कराने पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है. ऐसे कर्मचारियों का मई 2025 का वेतन रोका जाएगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sehore News: सीहोर जिले में शासकीय सेवकों के कर्मचारी कोड को लिंक कराने का काम किया जा रहा है, लेकिन कई कर्मचारी इनमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में यह काम काफी प्रभावित हो रहा है. अब कलेक्टर ने ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की है.

कलेक्टर बालागुरू के. ने शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक नहीं कराने पर मई माह 2025 का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. सीहोर जिले में कुल 96 आहरण संवितरण अधिकारी कार्यालय हैं, जिसमें 10,560 सरकारी कर्मचारी काम करत हैं. इनमें से 1442 शासकीय सेवकों ने समग्र आईडी आईएफएमआईएस की एम्पलॉई प्रोफाइल में लिंक नहीं कराया है.

कलेक्टर  बालागुरू के. ने निर्देश दिए हैं कि अगर इस माह आईडी लिंक नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी.

सरकार ने दिया है आदेश

उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देशानुसार, सभी शासकीय सेवकों के आईएफएमआईएस कर्मचारी कोड को समग्र आईडी से लिंक कराया जाना है. इसके लिए 90 प्रतिशत से कम समग्र आईडी लिंक वाले कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा संबंधित शासकीय सेवकों के मई माह 2025 का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विक्रम विश्वविद्यालय ने एक ही पेपर में 26 छात्राओं को दिए दिया जीरो, परेशान हुईं छात्राएं; बाद में किया सुधार

Topics mentioned in this article