IFFI 2025: गोवा में MP की फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग; दिखाई दी 'द सितारिस्ट' और 'लोकमाता अहिल्याबाई'

56th IFFI Goa: अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ये फिल्में हमारी सांस्कृतिक विरासत की गहराई को संवेदनशील रूप से प्रस्तुत करती हैं, और यह सम्मान हमें और अधिक गुणवत्तापूर्ण सिनेमा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IFFI 2025: गोवा में MP की फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग; दिखाई दी 'द सितारिस्ट' और 'लोकमाता अहिल्याबाई'

56th International Film Festival of India: अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा 2025 में, 'अतुलनीय मध्य प्रदेश' ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक दृष्टि से एक गहरी छाप छोड़ी है. इस प्रतिष्ठित महोत्सव के दौरान, एमपी टूरिज्म द्वारा बनाई गई दो महत्वपूर्ण फिल्मों 'द सितारिस्ट' और 'लोकमाता अहिल्याबाई' का विशेष प्रीमियर हुआ, जिन्होंने न केवल दर्शकों को भाव-विभोर किया, बल्कि समीक्षकों की भी प्रशंसा बटोरी. मध्य प्रदेश पर्यटन, संस्कृति, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की अद्वितीय सृजनात्मक क्षमता और फिल्म-अनुकूल वातावरण को वैश्विक पटल पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया.

क्या है इन फिल्मों में?

ये दोनों फिल्में मध्य प्रदेश की आत्मा को दर्शाती हैं. प्रसिद्ध सितारिस्ट अनुष्का शंकर द्वारा अभिनित 'द सितारिस्ट' दर्शकों को एक सितार वादक की शांत और गहरी कला-साधना की यात्रा पर ले जाती है. इसकी कहानी में राज्य की नैसर्गिक सुंदरता जैसे वन, झीलें, पर्वत और ग्रामीण परिवेश को बड़े ही मनोरम ढंग से दर्शाया गया है.

वहीं, एनिमेटेड फिल्म 'लोकमाता अहिल्याबाई' में राजमाता अहिल्याबाई होलकर के न्याय, करुणा और कुशल नेतृत्व के गुणों को सरल और आकर्षक तरीके से नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास है. यह जीवंत चित्र दिखाता है कि क्यों उनका योगदान आज भी प्रदेश और राष्ट्र के सांस्कृतिक जीवन में एक प्रेरणास्रोत बना हुआ है.

MP की रचनात्मक पहल को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला

आईएफएफआई ने 'द सितारिस्ट' के निर्माण के लिए अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला को सम्मानित किया. इस अवसर पर, स्पैन कम्युनिकेशन्स के नरेश खेत्रपाल और 'लोकमाता अहिल्याबाई होलकर' की निर्देशक डिंपल दुगर को भी उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए सम्मानित किया गया. वहीं अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने इस सम्मान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ये फिल्में हमारी सांस्कृतिक विरासत की गहराई को संवेदनशील रूप से प्रस्तुत करती हैं, और यह सम्मान हमें और अधिक गुणवत्तापूर्ण सिनेमा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करता है. इन प्रमुख फिल्मों के साथ ही, मध्य प्रदेश में शूट हुई फिल्म विमुक्त, चंबल और पिंच की भी विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech: सत्य में ही धर्म स्थापित है; प्रधानमंत्री ने अयोध्या से ध्वजारोहण उत्सव में कहीं ये बड़ी बातें

यह भी पढ़ें : DGP IG Conference: रायपुर में PM मोदी की सुरक्षा तैयारियां जोरों पर, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इन पर होगी चर्चा

Advertisement

यह भी पढ़ें : SBI Report: जॉब अलर्ट! नए लेबर कोड लागू होने से 77 लाख नौकरियां होंगी पैदा : एसबीआई की ताजा रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : MP में एक सप्ताह में 1 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब और वाहन जब्त, पुलिस चला रही है खास अभियान

Advertisement