IAS सृष्टि जयंत देशमुख को मिली बड़ी खुशखबरी, बैचमेट आईएएस नागार्जुन गौड़ा से हुई थी लव मैरिज

ias srushti jayant Deshmukh: 2018 की यूपीएससी टॉपर और 2019 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख को मध्य प्रदेश के खंडा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) के पद पर नियुक्त किया गया है.उनके पति और बैचमेट, आईएएस नागार्जुन गौड़ा, खंडा जिला परिषद के सीईओ के रूप में पहले से ही कार्यरत हैं, जिससे दोनों पेशेवर रूप से एक-दूसरे के करीब आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

IAS Srushti Jayant Deshmukh: मध्य प्रदेश कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की काबिल अफसर और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की टॉपर रहीं सृष्टि जयंत देशमुख की जिंदगी में खुशी का बड़ा पल आया है.हालाँकि वे प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा हैं, मगर इससे सृष्टि जयंत देशमुख की वैवाहिक जिंदगी फिर चर्चा में आ गई है.

बता दें कि अब IAS सृष्टि जयंत देशमुख और उनके पति डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा के बीच पोस्टिंग की दूरियाँ घट गई हैं.पहले यह IAS दंपती खंडवा व बुरहानपुर जैसे शहरों में तैनात थे, जिनके बीच की दूरी 72 किलोमीटर है.

मध्‍य प्रदेश में 18 आईएएस के तबादले

दरअसल, दो दिन पहले मध्य प्रदेश सरकार ने रात को 18 IAS अफसरों के तबादले किए हैं.IAS तबादला सूची में सृष्टि जयंत देशमुख को खंडवा जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली है.IAS सृष्टि देशमुख इन दिनों पदस्थापना वेटिंग और अवकाश पर थीं.खंडवा ADM पद पर ट्रांसफर होने से पहले वे बुरहानपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर भी सेवाएँ दे चुकी हैं.

आईएएस ट्रेन‍िंग में शुरू हुई लव स्‍टोरी 

खास बात यह है कि IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS साथी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा से 24 अप्रैल 2022 को लव मैरिज की थी.दोनों की मुलाकात UPSC पास करने के बाद मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.अब सितंबर 2025 में इस IAS कपल की एक ही शहर में तैनाती हो गई है.सृष्टि देशमुख का तबादला अब खंडवा हुआ है जबकि नागार्जुन पहले से ही खंडवा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश में इन IAS अफसरों का हुआ तबादला

  1. संजना जैन – सीईओ जिला पंचायत सतना से – अपर कलेक्टर मैहर
  2. जगदीश कुमार गोमे – उप सचिव संस्कृति विभाग से – सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली
  3. हरसिमरन प्रीत कौर – अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र से – सीईओ जिला पंचायत कटनी
  4. अंजली जोसेफ जोनाथन – उप सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार से – सीईओ जिला पंचायत हरदा
  5. सोजान सिंह रावत – सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम से – सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर
  6. सृष्टि देशमुख गौड़ा – अपर कलेक्टर खंडवा
  7. निधि सिंह – संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख से – अपर श्रम आयुक्त
  8. हिमांशु जैन – सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी से – सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम
  9. सर्जना यादव – अपर कलेक्टर जबलपुर से – सीईओ जिला पंचायत सीहोर
  10. वैशाली जैन – एसडीएम हुजूर रीवा से – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर रतलाम
  11. दिव्यांशु चौधरी – एसडीएम डबरा से – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डिंडोरी
  12. सृजन वर्मा – एसडीएम सिंगरौली से – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर बुरहानपुर
  13. अर्चना कुमारी – एसडीएम शुजालपुर (जिला शाजापुर) से – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर अनूपपुर
  14. शिवम प्रजापति – एसडीएम पुनासा (खंडवा) से – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर शहडोल
  15. सौम्या आनंद – सहायक कलेक्टर शहडोल से – सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्योपुर
  16. आकिप खान – सहायक कलेक्टर मंडला से – एसडीएम पिपरिया (जिला नर्मदापुरम)
  17. पंकज वर्मा – सहायक कलेक्टर सिवनी से – एसडीएम पुनासा (जिला खंडवा)
  18. सपना अनुराग जैन – अपर कलेक्टर बुरहानपुर से – अपर संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर

IAS कपल: सृष्टि जयंत देशमुख (सृष्टि देशमुख गौड़ा) और डॉ. नागार्जुन गौड़ा

भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वालीं सृष्टि जयंत देशमुख 2019 बैच की IAS अधिकारी हैं.उन्होंने UPSC 2018 में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की.इंजीनियरिंग स्नातक सृष्टि वर्तमान में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एसडीएम पद पर रह चुकी हैं. डॉ. नागार्जुन गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं और पेशे से डॉक्टर रहे हैं.उन्होंने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस से MBBS की पढ़ाई की और इसके बाद UPSC की ओर रुख किया.2018 की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 418 हासिल की और IAS बने.  

यह भी पढ़ें- Success Story: पत‍ि की मौत के बाद अंजू यादव बनीं DSP, अब तक 4 बार लगी सरकारी नौकरी

Topics mentioned in this article