Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में IAS अधिकारी संतोष कुमार वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले की गूंज अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सभा में भी सुनाई दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा में पहुंचकर संतोष वर्मा पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "IAS अधिकारी संतोष वर्मा को मध्य प्रदेश सरकार अगर सजा नहीं देगी, तो हम उनका फैसला सनातन से करवाने की दम रखते हैं. समाज की बहू-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी किसी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी."
आईएएस संतोष वर्मा ने क्या बोला था?
बता दें कि IAS अधिकारी संतोष वर्मा ने 23 नवंबर 2025 को भोपाल में आयोजित AJAKS (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन में ब्राह्मण बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने कथित तौर पर कहा था-"एक परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को रिजर्वेशन मिलना चाहिए, जब तक कि कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान न कर दे या उसके साथ रिश्ता न बना ले."
सरकार ने दिया कारण बताओ नोटिस
मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (AJAKS) के अध्यक्ष संतोष वर्मा की टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके बयान को सिविल सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन माना है और सात दिनों में जवाब मांगा है.
शिवपुरी पहुंचे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
संतोष वर्मा के बयान को लेकर अब राजनीतिक बयान भी सामने आने लगे हैं और विरोध लगातार तेज हो रहा है. इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सभा में उनके दर्शनों को शिवपुरी पहुंचे पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोबारा मंच से उन पर हमला बोलते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा-"अगर सरकार ने कड़ी कार्रवाई नहीं की तो हम सनातन की हवाला लेकर उनका फैसला करवाने का दम रखते हैं."
बड़वानी में सर्व ब्राम्हण समाज ने निकाली रैली
उधर, बड़वानी शहर में सर्व ब्राह्मण द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई. श्रीराम चौक पर आईएएस संतोष वर्मा का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया गया. सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों से आक्रोश रैली निकाल स्थानीय श्रीराम चौक में जमकर नारेबाजी की. अनूप कुमार जोशी अध्यक्ष,सर्व ब्राम्हण समाज ने बताया कि बड़वानी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संतोष वर्मा पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे.