IAS Santosh Verma News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आरक्षण पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जातीय टिप्पणी से जुड़े उनके कथित बयान का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी और सामाजिक संगठनों का विरोध तेज हो गया है. विवाद बढ़ने के बाद मंगलवार शाम श्योपुर के जय स्तंभ चौक पर सर्व ब्राह्मण समाज ने आईएएस संतोष वर्मा का पुतला दहन किया. प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और विवादित टिप्पणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि: एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी द्वारा ऐसी टिप्पणी करना असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है. यह सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाला कदम है. सरकार तुरंत उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया.
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले हुई अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ) की राज्यस्तरीय बैठक में संतोष वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान आरक्षण और सामाजिक समानता पर बोलते हुए उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर भारी बवाल मचा हुआ है.
समाज प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों का कहना है कि संतोष वर्मा की टिप्पणी सरकारी सेवा आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है. वर्मा पहले भी कई बार आपत्तिजनक बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
विवादों से पुराना नाता
2012 बैच के आईएएस संतोष वर्मा वर्तमान में कृषि विभाग में उपसचिव के पद पर तैनात हैं.
विवादों की लंबी सूची में शामिल हैं: जैसे- प्रमोशन के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप, एक महिला की आधी रात गिरफ्तारी को लेकर सवाल, अजाक्स मंचों पर उग्र और भड़काऊ टिप्पणी. वहीं हाल के विवादित बयान के बाद विपक्ष और सामाजिक संगठनों ने उन्हें “संविधान-विरोधी बयान” देने का आरोप लगाया है.
बयान पर माफी, लेकिन विरोध नहीं थमा
बवाल बढ़ने पर संतोष वर्मा ने सफाई और माफी जारी की है, लेकिन संगठनों का कहना है कि सिर्फ माफी से बात खत्म नहीं होगी. सवर्ण समाज, ब्राह्मण संगठनों और कई सामाजिक मंचों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई, निलंबन, और पद से हटाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें : VIT कॉलेज में बवाल; 5 दिन की छुट्टी, भोजन-पानी की लड़ाई! स्टूडेंट ने बसों में आग लगाई, कांग्रेस ये मांग उठाई
यह भी पढ़ें : ₹200 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण; गुना संसदीय क्षेत्र को केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सौगात
यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: झूठी ‘आतंकी फंडिंग' धमकी से घबराए सीनियर वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ये लिखा
यह भी पढ़ें : Constitution Day: संविधान निर्माण में नेहरू की भूमिका; अहम प्रावधानों में था पंडित जवाहर लाल नेहरू का योगदान