IAS Ravi Sihag-Ishita Rathi Marriage: शादी के बाद NDTV से क्या बोले रवि सिहाग? जानें पूरी लव स्टोरी

IAS Ravi Sihag marriage को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं. UPSC 2021 टॉपर रवि कुमार सिहाग और IAS Ishita Rathi की शादी की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं. NDTV से बातचीत में रवि सिहाग ने विवाह की पुष्टि की, जबकि LBSNAA love story की चर्चाएं भी सामने आईं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

IAS Ravi Sihag-Ishita Rathi Marriage: मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी रवि कुमार सिहाग (रवि बिश्नोई) विवाह बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

NDTV से बातचीत में रवि सिहाग ने अपनी शादी की पुष्टि करते हुए बधाई स्वीकार की और कहा की उनकी शादी हो चुकी है. हालांकि शादी कब और कहां हुई, इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शादी के कार्ड में रवि सिहाग और इशिता की शादी की तारीख 16 दिसंबर 2025 लिखी है. 

रवि कुमार सिहाग UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 में हिंदी माध्यम के टॉपर रहे हैं और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 18 हासिल की थी. होम कैडर राजस्थान की बजाय उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला, जहां IAS ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने वर्ष 2024 में सेवा जॉइन की.

किसान परिवार से IAS बनने तक का सफर

रवि कुमार सिहाग मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की विजयनगर तहसील के चक 3-बीएएम गांव से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 2 नवंबर 1995 को किसान रामकुमार सिहाग और गृहिणी विमला देवी के घर हुआ. रवि तीन बहनों के बीच पले-बढ़े एक गृहिणी, एक सरकारी स्कूल शिक्षिका और एक कृषि पर्यवेक्षक.

Advertisement

उन्होंने शुरुआती शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, विजयनगर से प्राप्त की. इसके बाद अनूपगढ़ और विजयनगर के स्कूलों से 11वीं-12वीं पूरी की और शारदा कॉलेज, अनूपगढ़ से बीए की डिग्री हासिल की. वर्ष 2016 से UPSC की तैयारी शुरू करने वाले रवि ने कई उतार-चढ़ाव के बाद 2021 में IAS बनने का सपना पूरा किया.

ये भी पढ़ें- क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

Advertisement

इससे पहले वे 2018 में IDAS, 2019 में IRTS कैडर में चयनित हुए थे, जबकि 2020 में असफल रहे. मध्य प्रदेश में वे SDO (राजस्व), लखनादौन, सिवनी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. उनके करियर के दौरान आरक्षण श्रेणी के प्रमाणपत्रों से जुड़े कुछ आरोप भी चर्चा में रहे हैं.

LBSNAA में शुरू हुई IAS लव स्टोरी?

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रवि सिहाग और उनकी पत्नी इशिता राठी दोनों एक ही बैच के IAS अधिकारी हैं. UPSC परिणाम के बाद LBSNAA में IAS ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियाँ बढ़ने की चर्चाएँ शुरू हुई थीं. ट्रेनिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर टूर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. इसके अलावा दोनों को एक-दूसरे की पोस्ट लाइक और फॉलो करते हुए भी देखा गया, जिसके बाद उनकी लव मैरिज को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.

Advertisement

कौन हैं इशिता राठी?

इशिता राठी का संबंध मूल रूप से बागपत, उत्तर प्रदेश से है, हालांकि उनका परिवार फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. उनकी मां मीनाक्षी राठी सहायक उप-निरीक्षक (ASI) हैं, जबकि पिता इकबाल राठी हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. उनका एक छोटा भाई भी है.

ये भी पढ़ें- DSP Kalpana Verma से पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस में इन 6 खाकी वर्दी वाले अफसरों के 'र‍िश्‍तों' ने मचाया बवाल

इशिता ने DAV पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज से स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, चेन्नई से एमए (इकोनॉमिक्स) की डिग्री हासिल की. उन्होंने UPSC 2021 में तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल कर IAS अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया. उन्हें AGMUT कैडर मिला है और फिलहाल वे सब-कलेक्टर (राजस्व), नॉर्थ पुदुचेरी के पद पर कार्यरत बताई जा रही हैं.

विधायक ने दी बधाई

Sangaria विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भी इस शादी की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विट करके लिखा कि 'दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत रवि सिहाग जी के विवाह समारोह में शामिल होकर बधाई व सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की'.