IAS नेहा मारव्या को 14 साल में पहली बार मिली फील्ड पोस्टिंग ! ​संभालेंगी इस जिले की कमान, पहले छलका था दर्द

IAS Neha Marvya: दिसंबर 2024 में आईएएस सर्विस मीट के दौरान नेहा मारव्या का दर्द छलका था. उस दौरान नेहा मारव्या ने कहा था, 'मुझे 14 साल की नौकरी में एक बार भी फील्ड की पोस्टिंग नहीं मिली. दीवारों में मुझे कैद करके रख दिया गया है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IAS Neha Marvya New Posting: मध्‍य प्रदेश की मोहन सरकार ने आखिरकार आईएएस अधिकारी नेहा मारव्या (IAS Neha Marvya) की सुध ले ली है. 14 साल की नौकरी में नेहा को पहली बार मैदानी पोस्टिंग दी गई है. नेहा मारव्या को कलेक्टर बनाया है. 14 साल की नौकरी में उन्हें पहली बार मैदानी पोस्टिंग मिली है और यह पदस्थापना कलेक्टर के तौर पर हुई है. मध्य प्रदेश सरकार ने नेहा मारव्या को डिंडोरी (Dindori  New Collector) के कलेक्टर बनाया है. 

ऑफिस पोस्टिंग को लेकर नेहा मारव्या का छलका था दर्द

दरअसल, दिसंबर 2024 में आईएएस सर्विस मीट के दौरान नेहा मारव्या का दर्द छलका था. उस दौरान नेहा मारव्या ने लिखा था, 'बहुत दुख होता है कि जब इस मुद्दे पर चर्चा की जाती है. मुझे 14 साल की नौकरी में एक बार भी फील्ड की पोस्टिंग नहीं मिली. साढ़े तीन साल मुझे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव बनाकर बैठाया गया. फिर मुझे ढाई साल से राजस्व विभाग में उप सचिव बिना काम के बनाया हुआ है. 

Advertisement

नेहा मारव्या ने बयां किया था अपना दर्द

आईएएस नेहा मारव्या ने आगे लिखा, 'नौ महीने से मैं सिर्फ ऑफिस आती हूं और चली जाती हूं. दीवारों में मुझे कैद करके रख दिया गया है. मैं अकेले होने का दर्द बहुत अच्छे से समझ सकती हूं. इस वजह से मैं अपने सारे जूनियरों को यह विश्वास दिलाती हूं कि कोई भी जूनियर अकेला नहीं रहेगा. मैं सबकी हर संभव मदद करूंगी, चाहे मैं किसी भी पद पर रहूं.

Advertisement

बता दें कि नेहा मारव्या ने आईएएस सर्विस मीट के पहले दिन सीधी भर्ती वाले आईएएस अफसरों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप आरआर आईएएस में यह पोस्ट लिखा था.

Advertisement

ये भी पढ़े: Saurabh Sharma Surrender: 52 KG गोल्ड और करोड़ों कैश वाले सौरभ शर्मा के सरेंडर को लेकर सस्पेंस

Topics mentioned in this article