IAS Transfer: देर रात MP में चली तबादला एक्सप्रेस, जानिए किस अफसर को कहां मिली जिम्मेदारी

IAS Transfer and Posting: मंगलवार 1 जुलाई को देर रात लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में पदस्थ अफसरों के तबादले किए हैं. लोकायुक्त एसपी जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर को बदला गया है. वहीं ईओडब्ल्यू जबलपुर, उज्जैन के भी स्थानांतरण किए गए हैं. वहीं कई IAS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Transfer List: मध्य प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस

IAS Transfer and Posting: मध्य प्रदेश में एक बार फिर देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टि से स्थानांतरित किया है. लोकायुक्त (Lokayukta) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग और सीएम मोहन यादव ने जानकारी साझा की है. इसके पहले मध्य प्रदेश गृह विभाग ने 27 जून को राज्य पुलिस सेवा के 39 पुलिस अधिकारियो के तबादला आदेश जारी किये थे. आइए जानते इस बार किसे कहां भेजा गया है.

राज्य पुलिस सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर

मंगलवार 1 जुलाई को देर रात लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में पदस्थ अफसरों के तबादले किए हैं. लोकायुक्त एसपी जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर को बदला गया है. वहीं ईओडब्ल्यू जबलपुर, उज्जैन के भी स्थानांतरण किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement
  1. राजेश कुमार मिश्रा एसपी लोकायुक्त ग्वालियर से एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है.
  2. समर वर्मा एएसपी जबलपुर से एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन पदस्थ किया है.
  3. अनिल विश्वकर्मा एसपी लोकायुक्त उज्जैन से एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर पदस्थ किया है.
  4. पल्लवी त्रिवेदी एआईजी ईओडब्ल्यू मुख्यालय भोपाल को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है.
  5. संजय साहू एसपी लोकायुक्त जबलपुर को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है.
  6. सुनील पाटीदार एआईजी ईओडब्ल्यू भोपाल को एसपी लोकायुक्त रीवा पदस्थ किया है.
  7. अंजुलता पटले उपसेनानी छठवीं वाहिनी एसएएफ जबलपुर को एसपी लोकायुक्त जबलपुर पदस्थ किया है.
  8. यास्मीन जहरा जमाल एएसपी क्यूडी पुलिस मुख्यालय पीटीसी भौंरी को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है.
  9. निरंजन शर्मा एएसपी ग्वालियर को एसपी लोकायुक्त ग्वालियर पदस्थ किया है.
  10. आनंद यादव एएसपी उपायुक्त जोन 4 नगरीय पुलिस इंदौर को एसपी लोकायुक्त उज्जैन पदस्थ किया है.

IAS Transfer: मध्य प्रदेश में IAS Transfer

IAS ट्रांसफर

इनके अलावा मंगलवार रात एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. सुखबीर सिंह की जगह संजीव झा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की कमान सौंपी गई है. वहीं, सुखबीर सिंह को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा, रघुराज एमआर को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से हटाकर श्रम विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं अनिल सुचारी को सागर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक बार फिर आधी रात को IAS अधिकारियों के हुए तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: जम्मू में बाबा बर्फानी की गूंज; भक्तों का जत्था रवाना, अमरनाथ यात्रा का उत्साह जोरों पर

यह भी पढ़ें : Vrindavan Gram Yojana: हर विधानसभा में होंगे आत्मनिर्भर गांव, जानिए क्या है CM वृन्दावन ग्राम योजना